नई दिल्लीः राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने हरियाण सरकार और राज्य के पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया. इस नोटिस में उन्होंने हरियाणा के यमुना नगर के एक थाने में महिला की अत्महत्या के मामले को उठाया है. महिला ने आरोप लगाया था कि उसके साथ बलात्कार हुई थी जबकि पुलिस इस मामले में निष्क्रिए बनी हुई है. आयोग ने हरियाणा के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को नोटिस जारी कर छह सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

एनएचआरसी ने नोटिस में कहा है कि ‘‘पुलिस कर्मियों की स्पष्ट असंवेदनशीलता और लापरवाही भरा रवैया एक गंभीर चिंता का विषय है.’’ यहां जारी एक बयान में कहा गया कि, ‘‘राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस घटना के बारे में मीडिया में आई खबरों के आधार पर स्वत: संज्ञान लिया है.’’

गौरतलब है कि हरियाणा के यमुनानगर के जठलाना थाना में एक महिला ने अपने बलात्कार के मामले में पुलिस पर निष्क्रियता बरतने का आरोप लगाते हुये आत्महत्या कर ली थी.

NRC विवादः ओवैसी के बयान पर हिमंत बिस्वा का पलटवार, पूछा- भारत में नहीं तो कहां होगी हिंदुओं की रक्षा