New Parliament Gifts For MPs: देश के 75 सालों के संसदीय यात्रा का इतिहास संजोए पुरानी संसद को आज मंगलवार (19 सितंबर) को अलविदा कह दिया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी की अगवानी में नई संसद में सांसदों की एंट्री सुबह 11:00 बजे होगी. इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए संसद के दोनों सदनों, राज्यसभा और लोकसभा के सदस्यों को विशेष उपहार दिए जाएंगे.


उपहार में संविधान की कॉपी, 75 रुपये का चांदी का सिक्का और नई संसद की टिकट वाली पुस्तिका शामिल है. साथ ही इसमें संसद भवन की मुहर सहित कई अन्य उपहार भी होंगे.


सेंट्रल हॉल में विशेष कार्यक्रम


सुबह 11 बजे पीएम मोदी संसद के सेंट्रल हॉल पहुंचेंगे. PM के साथ वरिष्ठ मंत्री और लोकसभा और राज्यसभा के सांसद होंगे. इस दौरान सेंट्रल हॉल में एक कार्यक्रम होगा जिसमें 2047 तक भारत को समृद्ध राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया जाएगा. PM सेंट्रल हॉल से संविधान की कॉपी लेकर नए भवन तक पैदल जाएंगे. सभी सांसद पीएम मोदी के पीछ पीछे चलेंगे.


नई संसद में प्रवेश के बाद विधिवत्त पूजा पाठ भी होनी है जिसमें कम से कम डेढ़ घंटे का वक्त लग सकता है. इसके बाद ठीक डेढ़ बजे नए संसद भवन में कार्यवाही शुरू हो जाएगी. वहीं राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2:15 बजे से शुरू होगी.


28 मई को PM मोदी ने किया था उद्घाटन


पीएम नरेंद्र मोदी ने इसी साल 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन किया था. संसद के विशेष सत्र की शुरुआत 18 सितंबर से हो चुकी है. पहले दिन पुराने संसद भवन में कार्यवाही चली. अब आज (19 सितंबर) से नए भवन में कार्यवाही होगी. कल 20 सितंबर यानी बुधवार से नए भवन में नियमित संसदीय कामकाज शुरू होगा, जो 22 सितंबर तक चलने वाला है.


सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण से जुड़े बिल को मंजूरी दे दी गई. सूत्रों की मानें तो मंगलवार को देश के नए संसद भवन में सरकार महिला आरक्षण से जुड़े विधेयक को लोकसभा में पेश कर सकती है.


ये भी पढ़ें:


हाथ में संविधान की कॉपी लेकर नई संसद की तरफ बढ़ेंगे सांसद', जानिए नई पार्लियामेंट में पहले दिन क्या-क्या होगा