New Parliament Building: नए संसद भवन के उद्घाटन की तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है, सियासी घमासान बढ़ता ही जा रहा है. कांग्रेस समेत 21 विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का फैसला किया है. इन दलों की मांग है कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री के बजाय राष्ट्रपति के हाथों होना चाहिए. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने भी इस मांग के समर्थन में बयान दिया है.

शुक्रवार (26 मई) को मीडिया से बात करते हुए डीके शिवकुमार ने कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा किया जाना चाहिए. राष्ट्रपति की अपनी प्रतिष्ठा है. इसमें कोई शक नहीं है कि प्रधानमंत्री एक सिस्टम का हिस्सा हैं लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि शिलान्यास के समय भी राष्ट्रपति को नहीं आमंत्रित किया गया था."

कुमारस्वामी बोले- हम कांग्रेस के गुलाम नहीं

कर्नाटक की एक प्रमुख क्षेत्रीय पार्टी जेडीएस के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने नई संसद के उद्घाटन समारोह में जाने का फैसला किया है. इस फैसला पर कांग्रेस पार्टी सवाल उठा रही है. इसे लेकर जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा, हम कांग्रेस के गुलाम नहीं हैं. हम अपने फैसले खुद करते हैं. हमें कांग्रेस के पीछे जाने की क्या जरूरत है? 

कुमारस्वामी ने ये भी कहा कि कांग्रेस मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ये विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब कह रही है कि बीजेपी आदिवासियों का अपमान कर रही है. कांग्रेस को बताना चाहिए कि फिर उसने राष्ट्रपति चुनाव में अपना उम्मीदवार क्यों खड़ा किया था.

कुमारस्वामी को डीके ने दिया जवाब

एचडी कुमार स्वामी के बयान पर जब डीके शिवकुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा, मुझे एचडी कुमारस्वामी पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है लेकिन कुमारस्वामी को ये याद रखना चाहिए कि जब राष्ट्रपति चुनाव हुए थे तो उनकी पार्टी ने देश के राष्ट्रपति चुनाव के मतदान का बहिष्कार किया था.

यह भी पढ़ें

New Parliament Building: जिस पुजारी को देना है पीएम मोदी को राजदंड, उसने 2024 चुनाव को लेकर कह दी बड़ी बात