नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर राहुल गांधी ने केंद्र को घेरा तो बचाव में उतरे जीतन राम मांझी, बोले- कोई गलती नहीं
New Delhi Railway Station Stampede: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर महाकुंभ के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. इस पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी.

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार (15 फरवरी, 2025) को हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने इस घटना को बदइंतजामी और लापरवाही करार देते हुए सरकार से जवाब मांगा. इस पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पलटवार किया है.
उन्होंने कहा, "राहुल गांधी कोई महान पंडित नहीं हैं. उन्होंने कभी सरकार नहीं चलाई है, फिर भी ऐसी बातें कर रहे हैं. महाकुंभ में अब तक 52 करोड़ लोग आ चुके हैं और प्रबंधन पूरी तरह सही तरीके से चल रहा है. अगर कोई और सरकार होती, तो और भी हादसे हो सकते थे. यूपी प्रशासन ने अच्छा काम किया है."
उन्होंने भगदड़ की घटना के लिए लोगों को जिम्मेदार ठहराया और कहा, "सरकार की कोई गलती नहीं है. लोग खुद ही कहीं भी बैठ जाते हैं और प्रशासन की बात नहीं मानते."
मल्लिकार्जुन खरगे ने की ये मांगें
कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर मौतों का सही आंकड़ा छिपाने का भी आरोप लगाया और स्थिति को बेहतर तरीके से संभालने की मांग की. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और सरकार से कई मांगें रखीं.
उन्होंने एक्स पर लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से कई लोगों की मृत्यु हो जाने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. स्टेशन से आ रहे वीडियो हृदयविदारक हैं. मोदी सरकार मौतों की सच्चाई छिपाने की कोशिश कर रही है, जो बेहद शर्मनाक और निंदनीय है." उन्होंने सरकार से मृतकों और घायलों की संख्या की तुरंत घोषणा करने, गुमशुदा लोगों की पहचान सुनिश्चित करने और पीड़ितों के परिवारों को सहायता देने की मांग की.
कैसे हुआ हादसा?
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यह भगदड़ शनिवार, 15 फरवरी 2025 को देर रात हुई. हजारों यात्री प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफॉर्म पर मौजूद थे. अचानक भीड़ अनियंत्रित हो गई, जिससे भगदड़ मच गई. कई यात्री दबकर घायल हो गए और 18 लोगों की मौत हो गई. कई यात्रियों को बिना ट्रेन पकड़े ही वापस लौटना पड़ा.
Source: IOCL





















