New Delhi Katra Vande Bharat News: वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे ने झटका दिया है. भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 50 दिनों के लिए कैंसिल कर दिया गया है. आज यानी गुरुवार 16 जनवरी से 6 मार्च 2025 तक यह ट्रेन नई दिल्ली और कटरा के बीच नहीं चलेगी. इसे जम्मूतवी यार्ड के रीमॉडलिंग के कारण रद्द कर दिया गया है.
क्यों कैंसिल किया गया ट्रेन
जम्मू यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. फिलहाल दिल्ली और कटरा के बीच दो वंदे भारत ट्रेनें चलती है. ट्रेन नंबर 22439/22440 को रद्द करने से इस प्रोजेक्ट स्टेशन के रीडेवलपमेंट का काम तेजी से होगा. जब तक वंदे भारत टेन कैंसिल रहेगी तब तक यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था करने की सलाह दी गई है.
8 घंटे में 655 किलोमीटर की दूरी तय करती है ट्रेन
ट्रेन नंबर 22439/22440 नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग 8 घंटे और 5 मिनट में 655 किलोमीटर की दूरी तय करती है. यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर हर दिन नई दिल्ली से सुबह 06:00 बजे रवाना होती है और 14:05 बजे कटरा पहुंचती है. वापसी में यह ट्रेन कटरा से 14:55 बजे रवाना होती है और 23:00 बजे (रात 11 बजे) नई दिल्ली पहुंचती है. यात्रा के दौरान यह ट्रेन चार स्टेशनों अंबाला छावनी, लुधियाना जंक्शन, पठानकोट छावनी और जम्मू तवी में रुकती है.
बीते दिनों रेल मंत्रालयन ने कहा था कि कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रस्ताव विचाराधीन है और मुख्यालय में इसका शेड्यूल तैयार किया जा रहा है. इस बारे में इसी महीने घोषणा होने की उम्मीद है. मंत्रालय की ओर से कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से हरी झंडी दिए जाने के साथ ही कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा इसी महीने पूरी हो जाएगी. जम्मू और कश्मीर के नागरिकों के लिए यह परियोजना एक नई उम्मीद लेकर आई है. इससे राज्य की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा.
ये भी पढ़ें : सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर बोली उद्धव की शिवसेना- 'देश में मशहूर हस्तियां सुरक्षित नहीं हैं तो..'