विजयवाड़ा: भारत की सबसे ऊंची इमारतों की सूची में जल्द ही आंध्र प्रदेश विधानसभा भवन का नाम शामिल हो जाएगा. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बताया कि अमरावती में बनने वाले विधानसभा भवन के प्रस्तावित डिजाइन को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है. इस विधानसभा भवन की ऊंचाई 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' से 68 मीटर ज्यादा होगी. तीन मंजिला असेंबली भवन की टावर सहीत ऊंचाई कुल 250 मीटर होगी जो गुजरात में स्थित 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के 182 मीटर से अधिक है.

मीडिया से बात करते हुए नगरपालिका प्रशासन के मंत्री पी नारायण ने कहा, "प्रस्तावित संरचना को लिली के फूल की तरह आकार दिया जाएगा. असेंबली के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया नवंबर के आखिर तक शुरू होगी." उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने ब्रिटिश आर्किटेक्ट नोरमा फॉस्टर्स के डिजाइन पर अपनी हामी भरी है. हमें लगता है कि टेंडर प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में लगभग दो साल का वक्त लगेगा."

पी नारायण ने बताया कि नए असेंबली भवन में दो दीर्घाएं भी होंगी. पहली 80 मीटर पर होगी जिस पर 300 लोग एक साथ जा सकेंगे और दूसरी 250 मीटर पर होगी जिस पर सिर्फ 20 लोग जा सकते हैं. यहां से पूरे अमरावती शहर का नजारा देखा जा सकेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि ये इमारत पूरी तरह से चक्रवात और भूकंप रहित होगी.

इसके साथ ही चंद्रबाबू नायडू ने सचिवालय की पांच इमारतों के डिजाइन को भी मंजूरी दी. उन्होंने आंध्र प्रदेश कैपिटल रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारियों को इससे जुड़े सभी ड्राफ्ट तैयार करने का निर्देश दिए हैं.

यह भी देखें: