काठमांडो: भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को बुधवार को नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने नेपाली सेना के जनरल के मानद पद से नवाजा. काठमांडो स्थित राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास ‘शीतल निवास’ में आयोजित विशेष समारोह में जनरल रावत को इस मानद पद से सम्मानित किया गया.
दोनों देश के बीच एक दूसरे के सेना प्रमुखों को मानद उपाधी देने की है परंपरा
राष्ट्रपति ने जनरल रावत को मानद पद के संदर्भ में एक तलवार, प्रतीक चिन्ह और प्रमाणपत्र सौंपा. दोनों देशों के बीच एक दूसरे के सेना प्रमुखों को मानद उपाधि से सुशोभित करने की पुरानी परंपरा साठ सालों से चली आ रही है.
जनरल रावत ने नेपाली सेना को सात धोड़े तोहफे में दिए
कमांडर इन चीफ जनरल केएम करियप्पा पहले भारतीय सेना प्रमुख थे जिनको 1950 में इस मानद पद से सम्मानित किया गया. सम्मानित किये जाने से पहले जनरल रावत ने नेपाली सेना को सात घोड़े तोहफे में दिए.