नेपाल में बिगड़ते हालात और हिंसा की घटनाओं को देखते हुए भारत ने नेपाल सीमा से सटे इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी है. केंद्रीय एजेंसियों ने बड़ा सुरक्षा अलर्ट जारी करते हुए भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों और स्थानीय पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.

Continues below advertisement

सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट इस इनपुट के तहत जारी किया है कि नेपाल में जारी हिंसा की आड़ में उपद्रवकारी तत्व भारत के सीमावर्ती इलाकों में भी अशांति फैलाने की कोशिश कर सकते हैं. आशंका जताई गई है कि ऐसे लोग सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचा सकते हैं और भीड़ को भड़का सकते हैं.

सीमा पार से होने वाली हर हलचल पर नजरकेंद्रीय एजेंसियों ने यूपी पुलिस, बिहार पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) को आगाह किया है कि वे सीमा क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करें. सुरक्षाबलों को निर्देश दिया गया है कि मौजूदा हालात में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए और सीमा पार से होने वाली हर हलचल पर नज़र रखी जाए.

Continues below advertisement

आर्थिक गतिविधियों पर पड़ेगा सीधा असर सीमा से जुड़े जिलों में पुलिस-प्रशासन को भी अलर्ट पर रखा गया है ताकि नेपाल की स्थिति का असर भारत के सीमावर्ती इलाकों में न फैल सके. जानकारों के मुताबिक नेपाल में जारी हिंसा का असर भारत पर भी देखने को मिल सकता है. सीमा से सटे जिलों में व्यापार और आवाजाही प्रभावित हो सकती है.  बड़ी संख्या में लोग रोज़गार और कारोबार के सिलसिले में दोनों देशों के बीच आवाजाही करते हैं, ऐसे में अशांति बढ़ने पर सीमावर्ती इलाकों की आर्थिक गतिविधियों पर सीधा असर पड़ेगा.

बढ़ सकती हैं घुसपैठ और तस्करी की घटनाएं सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि नेपाल की आंतरिक स्थिति का सीधा असर भारत के तराई क्षेत्रों और सीमा से लगे गांवों पर पड़ सकता है. यदि हिंसा लंबे समय तक जारी रही तो न केवल अवैध घुसपैठ और तस्करी की घटनाएं बढ़ सकती हैं, बल्कि सीमापार से असामाजिक तत्व भारत में माहौल बिगाड़ने की भी कोशिश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें 

Mauritius PM India Visit: मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम का वाराणसी दौरा, दुल्हन की तरह सजी काशी, कल आएंगे पीएम मोदी