नई दिल्ली: अभी नेपाल ने अपने नए नक्शे में भारत के कुछ इलाकों को नेपाल का बताने के बाद अयोध्या में राम मंदिर को लेकर नया विवाद खड़ा करने की कोशिश की ही थी कि अब विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर के एक बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया.

असल में शनिवार को CII के एक कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए जुड़े विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा था कि गौतम बुद्ध और महात्मा गांधी दो सबसे महानतम भारतीय हैं. बस यही बयान नेपाल को नागवार गुज़रा और नेपाल के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कह दिया कि गौतम बुद्ध भारत में नहीं, बल्कि नेपाल के लुम्बिनी में जन्मे थे.

नेपाल की कड़ी नाराज़गी को देखते हुए भारतीय मंत्रालय ने एक बयान जारी करके स्पष्टीकरण दिया कि विदेश मंत्री जयशंकर के बयान को भारत और नेपाल की साझा सांस्कृतिक विरासत के तौर पर देखा जाना चाहिए और इसमें कोई विवाद नहीं है कि गौतम बुद्ध नेपाल के लुम्बिनी में हीं जन्मे थे.

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने किसानों को दी बड़ी सौगात, 8.55 करोड़ किसानों को 17,100 करोड़ की छठी किस्त जारी  केरल विमान हादसा: DGCA ने बताया- टचडाउन में देरी और बारिश की वजह से फिसलकर खाई में गिरा विमान