NEET Paper Leak Case: संसद के सामने सरकार ने खोला NEET पेपर लीक का सच! बताया कौन जिम्मेदार, किसके खिलाफ हुआ एक्शन
NEET Paper Leak Case: शिक्षा मंत्रालय ने बताया है कि SC में हुई सुनवाई के दौरान यह साफ हो गया था कि इस पूरे मामले में बड़े पैमाने पर पेपर लीक नहीं हुआ है और ना ही बड़े पैमाने पर अनियमितता पाई गई है.

NEET Paper Leak Case: पिछले साल नीट यूजी पेपर लीक मामले पर अब तक सीबीआई की जांच में 45 आरोपियों का नाम सामने आ चुके हैं और पांच चार्जशीट दायर की जा चुकी है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह जानकारी सदन में दी है.
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से सवाल पूछा गया था कि पिछले साल नीट यूजी परीक्षा के पेपर लीक मामले में आखिर अब तक हुई जांच में क्या कुछ सामने आया और अगर कोई जांच हुई है तो उस मामले में क्या कार्रवाई हुई है? इस सवाल का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्रालय ने बताया है कि सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान यह साफ हो गया था कि इस पूरे मामले में बड़े पैमाने पर पेपर लीक नहीं हुआ है और ना ही बड़े पैमाने पर अनियमितता पाई गई है.
पांच आरोप पत्र दाखिल किए गए
हालांकि, मामले की जांच सीबीआई कर रही है और सीबीआई ने इस मामले में अब तक पांच आरोप पत्र दाखिल किए हुए हैं, जिसमें 45 आरोपियों का नाम है. इन 45 आरोपियों में उन कैंडिडेट्स का नाम है, जिनकों इसका फायदा मिला, जिन्होंने पेपर की चोरी की, जिन्होंने गलत तरीके से पेपर निकलवाने में मदद की. इसके साथ ही इस आरोप पत्र में उन एमबीबीएस छात्रों का भी नाम शामिल है, जिन्होंने उसे चोरी किए गए पेपर को सॉल्व कर छात्रों तक वापस भेजा था.
हाई लेवल कमेटी बनाने के थे SC के आदेश
सवाल के जवाब में बताया गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने एक हाई लेवल कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया था और उस कमेटी की रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है, जिसके बाद इस साल के नीट यूजी परीक्षा को पेन और पेपर के जरिये करवाने का फैसला किया गया है, जबकि पहले यह एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड होता था. इसके साथ ही इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने पब्लिक एग्जामिनेशन प्रीवेंशन आफ अनफेयर मीन्स एक्ट भी लागू किया है, जो 21 जून 2024 से लागू हो चुका है, जिसकी अधिसूचना 23 जून 2024 को जारी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें- Weather Forecast: दो दिन मौसम खराब, मैदानी इलाकों में 'आफत'! यूपी-दिल्ली, पंजाब हरियाणा, बिहार में कैसी रहेगी ठंड?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























