Neeraj Chopra: हाल ही में ओलंपिक में गोल्ड लाकर देश का मान बढ़ाने वाले भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Indian Javelin Thrower Neeraj Chopra) ने अपने काम से ना सिर्फ खेलप्रेमियों, आम जनता बल्कि प्रधानमंत्री समेत कई बड़े-बड़े नेताओं का दिल जीत लिया है. दरअसल जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा हाल ही में अहमदाबाद पहुंचे थे. वहां उन्होंने एक स्कूल पहुंचकर बच्चों से मुलाकात की और उन्हें जैवलिन थ्रो सिखाया. इसके अलावा उन्होंने बच्चों को फिटनेस टिप्स देते हुए उसकी आवश्यकता के प्रति भी जागरुक किया. 

Continues below advertisement

बता दें कि टोक्यों ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर ना सिर्फ इतिहास में अपना नाम दर्ज किया है बल्कि ये उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा है जो अलग अलग तरह के खेल में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं. टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने 87.58 मीटर तक भाला फेंका था और गोल्ड जीत लिया था.

Continues below advertisement

थ्रो सिखाने का ये वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

वहीं अब सोशल मीडिया पर उनका बच्चों को थ्रो सिखाने का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर यूजर्स उनकी तारीफों के पुल तो बांध ही रहे हैं लेकिन खास बात यह है पीएम मोदी ने भी रिएक्शन दिया है. उन्होंने नीरज चोपड़ा के इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि युवा छात्रों के बीच जाकर खेल और फिटनेस के प्रति जागरुक करना एक शानदार पहल है. आइये इस मुहीम को बरकरार रखें 

 

16 अगस्त को पीएम ने की थी मुलाकात 

दरअसल, पीएम मोदी ने बीते 16 अगस्त को टोक्यो ओलंपिक में गए खिलाड़ियों से मुलाकात की थी, इस मुलाकात के दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ी से अपील करते हुए कहा था कि साल 2023 के स्वतंत्रता दिवस तक सभी खिलाड़ी 75 स्कूल में जाएं और युवाओं के बीच खेल को लेकर जागरुकता फैलाने का काम करें. पीएम का यह प्रोग्राम फिटनेस, खेल और डाइट से जुड़ा है जिसकी शुरुआत जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने की है. 

ये भी पढ़ें: 

Farmers Protest: किसान संगठनों ने कहा- MSP पर कानून के बिना घर वापसी नहीं, मांगें मानी गईं तो तीन घंटे में खत्म कर देंगे आंदोलन

UP TET Paper Leak: यूपी टीईटी पेपर लीक मामले में नया खुलासा, CCTV फुटेज ने खोली गड़बड़ झाले की पोल