NCPCR Summons Twitter: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के वीडियो के संबंध में कार्रवाई रिपोर्ट जमा नहीं करने के लिए बुधवार को ट्विटर इंडिया के संचार निदेशक को तलब किया. कॉमेडियन कुणाल कामरा पर एक वीडियो से 'छेड़छाड़' करके पोस्ट करने का आरोप है. ये वीडियो पीएम नरेंद्र मोदी की इस महीने जर्मनी यात्रा के दौरान उनके लिए देशभक्ति का गीत गाते एक लड़के से जुड़ी है. 


एनसीपीसीआर ने पांच मई को कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. एनसीपीसीआर ने अब निदेशक, ट्विटर कम्युनिकेशंस इंडिया को की गई कार्रवाई रिपोर्ट के विवरण के साथ बुधवार यानि 18 मई को पेश होने के लिए कहा है. 


एनसीपीसीआर ने 5 मई को भेजा था ट्विटर को पत्र
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मंगलवार को भेजे पत्र में कहा कि इस संबंध में एक पत्र आपके कार्यालयों को 5 मई को भेजा गया था जिसमें 7 दिनों के भीतर या पत्र प्राप्त होने पर तत्काल शिकायत के संबंध में कार्रवाई की रिपोर्ट (एटीआर) देने को कहा गया. हालांकि, आयोग को अभी तक ऐसा कोई एटीआर नहीं मिला. 


गाना बदलकर पोस्ट की थी वीडियो
बता दें कि, कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बच्चे के साथ जर्मनी में पीएम मोदी की बातचीत का कथित वीडियो साझा किया था. लेकिन उन्होंने बच्चे द्वारा गाए गए गीत 'जन्मभूमि भारत' को महंगाई पर कटाक्ष वाले गाने 'महंगाई डायन खाए जात है' से बदल दिया था. 


कुणाल कामरा को भी लगाई थी फटकार 
इससे पहले ट्विटर को भेजे गए नोटिस में आयोग ने राजनीतिक मसले में नाबालिग बच्चे का इस्तेमाल करने पर कुणाल कामरा को फटकार लगाई थी. एनसीपीसीआर ने कहा था कि, राजनीतिक मामले में बच्चे का उपयोग करना गैरकानूनी है और जुविनाइल एक्ट 2015 का उल्लंघन है. इसके अलावा कुणाल कामरा को वीडियो के साथ छेड़छाड़ करने पर भारतीय मूल के बच्चे के पिता गणेश पॉल ने जमकर क्लास भी लगाई थी. 


ये भी पढ़ें- 


बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह बोले, Raj Thackeray अयोध्या पहुंच गए तो खुद को माफ नहीं कर पाऊंगा 


Karnataka Anti-Conversion Bill: कर्नाटक के राज्यपाल ने धर्मांतरण विरोधी अध्यादेश को दी मंजूरी, जानिये क्या है प्रावधान