1. महाराष्ट्र में सियासी गहमागहमी के बीच एनसीपी के दो बड़े नेता शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल शुक्रवार शाम गुजरात के गांधीनगर पहुंचे थे. माना जा रहा है कि इन दोनों नेताओं ने वहां एक बड़े व्यापारी घराने के सदस्य से कुछ गुप्त मुलाकातें की. इस मामले को गृह मंत्री अमित शाह ने ये कह कर और हवा दे दी कि हर बात सार्वजनिक नहीं की जा सकती. https://bit.ly/39lP0HY

2. एंटीलिया केस में जांच के तहत एनआईए आज सचिन वाजे को लेकर मीठी नदी पहुंची. एनआईए को नदी से नंबर प्लेट और डीवीआर समेत कई सबूत मिले. नदी से दो सीपीयू और दो हार्ड डिस्क भी मिली. दो नंबर प्लेट भी बरामद हुए हैं, दोनों पर एक ही नंबर लिखा है. https://bit.ly/3szAd3Y

3. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तमिलनाडु के सलेम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एआईएडीएमके, संघ और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एआईएडीएमके के ऊपर एक मास्क है, अगर आप मास्क को हटाएंगे तो आपको संघ और बीजेपी नजर आएगी. https://bit.ly/3curIS5

4. गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल चुनाव के पहले चरण में 30 में से 26 सीट जीतने के दावे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निशाना साधा. ममता बनर्जी ने कहा कि 26 क्यों कहा, पूरा तीस ही बोल देते...रसगुल्ला मिलेगा. https://bit.ly/31r7134

5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इस साल तीसरी बार रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित किया. पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत जनता की ओर से भेजी गई चिट्ठियों पर चर्चा से की. प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद किया. साथ ही कहा कोरोना से लड़ाई का मंत्र जरुर याद रखिए 'दवाई भी-कड़ाई भी' https://bit.ly/39plBwe

IND vs ENG 3rd ODI Live Score: सीरीज नाम करने के करीब इंडिया, इंग्लैंड के 6 विकेट गिरे https://bit.ly/3fnkuB8 

 

कोरोना के बीच देश में मनाई जाएगी होली, त्योहार को लेकर राज्य सरकारों ने की है ये तैयारियां https://bit.ly/3w3qPaO  

अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.