मुंबई: मुंबई में एनसीपी की नगरसेविका के पति पर जानलेवा हमला हुआ है. ये हमला हुआ  मुंबई के गोवंडी इलाके में हुआ है, जहां चार हमलावरों ने कुल्हाड़ी और तलवार से नगरसेविका नादिया शेख के पति मोहसिन शेख पर वार किए और फरार गए. मोहसिन इस हमले में बुरी तरह घायल हो गए हैं. मुंबई नॉर्थ सीट से एनसीपी उम्मीदवार संजय दीना पाटिल इस हमले को राजनीतिक साजिश करार दे रहे हैं. दरअसल गोवंडी इलाके के दफ्तर के बाहर एनसीपी नगरसेविका नादिया शेख के पति मोहसिन शेख अपने कार्यकर्ता से फ़ोन पर बात कर रहे थे. उसी दौरान तीन से चार शख्स आए और उनपर कुल्हाड़ी, तलवार से हमला करके फरार हो गए. स्थानिक लोगों और पुलिस की मदद से मोहसिन शेख को नजदीक के जेन अस्पताल के भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में तीन हमलावर की पहचान हो गई है. कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी के फुटेज की भी जांच की जा रही है. वहीं घटना के तुरंत बाद पहुंचे एनसीपी के लोकसभा के उम्मीदवार संजय दीना पाटिल की माने तो मोहसिन शेख के सर, हाथ, पेट और पैर पर हमला किया गया है. उनका कहना है कि मोहसिन की आंख में भी चोट आई है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. यह भी पढ़ें पूरी जानकारी: नामांकन से पहले आज वाराणसी में पीएम मोदी का रोड शो, शाम में करेंगे गंगा आरती ‘परमाणु बम’ वाले बयान पर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने उ. कोरिया के तानाशाह किम से की मोदी की तुलना सीपीआई की तेजस्वी से अपील, कहा- कन्हैया की जीत के लिए तनवीर हसन को मैदान से हटा लें पीएम की मिठाई वाली टिप्पणी पर बोलीं ममता- ये बंगाल की संस्कृति लेकिन इससे बीजेपी को वोट नहीं मिलेगा