पुणे: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. माना जा रहा है कि पवार पुणे लोकसभा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और एनसीपी के बीच गठबंधन के लिए बैठकें चल रही हैं.

खबर है कि एनसीपी, कांग्रेस पार्टी से पुणे की सीट मांग सकती है. वैसे परंपरागत रूप से पुणे कांग्रेस की सीट रही है और सुरेश कलमाडी वहां से सांसद हुआ करते थे. कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले के आरोप में उनका टिकट कट गया था.

2014 के लोकसभा चुनाव में पुणे से राहुल गांधी के करीबी डॉ विश्वजीत कदम ने चुनाव लड़ा था पर वो हार गए थे. विश्वजीत अभी महाराष्ट्र विधानसभा में विधायक हैं. पुणे सीट से शरद पवार के लड़ने की संभावना इसलिए भी जताई जा रही है क्योंकि उन्होंने यहीं से अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की थी.

वैसे एनसीपी प्रमुख शरद पवार 2009 के लोकसभा चुनाव में ही चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने अपनी सीट भी बेटी सुप्रिया सुले के लिए छोड़ दी थी. पार्टी के अंदर उनके चुनाव लड़ने की उठती मांगों के बाद अंत में वो माढ़ा से चुनाव लड़े और उन्होंने जीत भी दर्ज की, लेकिन 2014 में उन्होंने लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ा और राज्यसभा सांसद बने.

ऐसे में शरद पवार का फिर से चुनाव लड़ना दिलचस्प होगा. 2019 की चुनावी लड़ाई को देखते हुए और तीसरे मोर्चे की संभावना के मद्देनजर भी उनके चुनाव लड़ने की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं. इस खबर पर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष का कहना है कि पुणे की सीट एनसीपी को देने की अभी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि पुणे सीट के बारे में अभी चर्चा नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें-

अमेरिकी चेतावनी को दरकिनार कर भारत ने रूस से खरीदे 5 एस- 400, अंतरिक्ष सहयोग पर भी हुआ समझौता ग्रेटर नोएडा के शारदा यूनिवर्सिटी में कश्मीरी छात्र की पिटाई, राज्यपाल मलिक ने कहा- सुरक्षा दे योगी सरकार देखें वीडियो-