मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर हुई NCB जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की जासूसी मामले की जांच शुरू कर दी है. इस जांच के आदेश वानखेड़े की शिकायत के बाद दिए गए थे. सूत्रों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे दोनों आदमी ओशिवारा पुलिस स्टेशन में कार्यरत हैं और दोनों ही डिटेंशन विभाग में पोस्टेड हैं. इन दोनों पुलिसकर्मी में से एक का नाम विनोद माने है.


जैसे ही इनके फोटो मीडिया में आए, वैसे ही दोनों से उनके वरिष्ठ अधिकारियों ने पूछताछ की. उनसे पूछा गया कि वो कहा गए थे और ये फोटो कहा की है. कांस्टेबल ने उनके वरिष्ठ अधिकारी को बताया कि उन्हें याद नहीं कि यह फोटो कब का है और उन्हें यह भी याद नहीं है कि वे लोग वहां क्यों गए थे.


सूत्रों से जानकारी मिली है, कांस्टेबल ने बताया कि पुलिस अक्सर यहां वहां जाकर अपने ज्यूरिडिक्शन में लोगों से मिलती है और बातचीत करती है. इसका मतलब यह नहीं कि कोई किसी की जासूसी कर रहा है. उन्होंने कहा कि उन दोनों ज्यूरिडिक्शन को किसी की भी जासूसी करने के लिए नहीं कहा गया था. हालांकि इस मामले में एडिशन्स कमिश्नर ऑफ पुलिस रैंक के अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है.


समीर वानखेड़े ने क्या आरोप लगाया
समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया है कि यहां कुछ पुलिसकर्मी उनका और उनके अधिकारियों का 'अवैध रूप से पीछा' कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया है कि पिछले कुछ दिनों से उनका कुछ लोग सादे कपड़ों में कथित तौर पर अनधिकृत 'निगरानी' कर रहे हैं. वानखेड़े और उनकी टीम एक लक्जरी क्रूज जहाज पर सवार एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ करने के बाद सुर्खियों में हैं.


ये भी पढ़ें-
चीन बॉर्डर पर बन रही सेला सुरंग का राजनाथ सिंह ने किया उद्घाटन, कहा- BRO की उपलब्धियां दुनिया में अध्ययन करने का विषय


Money Laundering Case: जैकलीन फर्नांडीस को ED का समन, सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में होगी पूछताछ