Nawab Malik vs Sameer Wankhede: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक और मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर एक और मिसाइल दागते हुए सोमवार को पूछा कि क्या वानखेड़े की साली ड्रग कारोबार में हैं. मलिक ने स्पष्ट रूप से पूछा, "समीर दाऊद वानखेड़े, क्या आपकी साली हर्षदा दीनानाथ रेडकर नशीली दवाओं के कारोबार में शामिल हैं? आपको जवाब देना चाहिए क्योंकि उनका मामला पुणे कोर्ट में लंबित है. यहां सबूत है.इस पर अब समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने अपनी बहन पर लगाए आरोपों पर बयान जारी कर सफाई दी है.


क्रांति रेडकर ने कहा, 'डियर मीडिया, मुझे पता है नवाब मलिक के ट्विटर हैंडल पर किए एक ट्वीट पर आपके कई सारे सवाल होंगे. मैं ये कहना चाहूंगी कि मेरी बहन इस मामले में पीड़ित थी और पीड़ित है. हमारी लीगल टीम के अनुसार इस पर टिप्पणी करना समझदारी नहीं है क्योंकि मामला अभी भी विचाराधीन है. मेरी बहन मलिक के ट्वीट से कानूनी तरीके से निपटने जा रही है. समीर वानखेड़े का इस केस से कोई लेना-देना नहीं है.'



समीर वानखेड़े ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जब जनवरी 2008 में मामला दर्ज किया गया था, तब उन्होंने सरकारी सेवा में प्रवेश नहीं किया था, और इसके अलावा, उन्होंने 2017 में क्रांति रेडकर से शादी की थी और इस मामले में किसी भी तरह से शामिल नहीं थे.


मलिक ने सबूत के तौर पर ई-कोर्ट के स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए वानखेड़े से पूछा कि वह महिला कौन है और एनसीबी अधिकारी का उससे क्या लेना-देना है. मलिक के आरोप के बाद, सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि महिला को पहले एक मामले में गिरफ्तार किया गया था और 2008 में दो अन्य आरोपियों के साथ एक अन्य मामले में फिर से पुणे में जेल में डाल दिया गया था, और अब कथित तौर पर है उसकी पहचान बदल दी. इससे पहले मलिक ने आरोप लगाया था कि वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी में एक कथित 'चौकड़ी' ने फिरौती के लिए आर्यन खान को फंसाया और अपहरण किया.


ये भी पढ़ें-


Bengal Violence Case: पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट का निर्देश, CBI-SIT को नई जांच रिपोर्ट दाखिल करने को कहा


Nawab Malik vs Wankhede: नवाब मलिक का समीर वानखेड़े पर नया हमला, पूछा- क्या ड्रग्स के धंधे में आपकी साली भी है शामिल?