Republic Day Parade: इस बार गणतंत्र दिवस परेड के दौरान तीनों सेनाओं की संयुक्त झांकी कर्तव्य पथ पर दिखाई दी. इससे पहले तीनों सेनाएं की अलग-अलग झांकी होती थी लेकिन इस बार एक ही झांकी में जल, थल और वायु सेना का दम दिखा. सेना के बीच एकजुटता और एकीकरण की भावना को प्रदर्शित करने के लिए यह किया गया.

Continues below advertisement

'सशक्त और सुरक्षित भारत' थीम के साथ यह झांकी निकली. झांकी में तीनों सेनाओं के बीच नेटवर्किंग और संचार की सुविधा प्रदान करने वाले एक संयुक्त संचालन कक्ष को दर्शाया गया. इस झांकी में स्वदेशी मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन, तेजस मार्क-2 लड़ाकू विमान, एडवांस हल्के हेलीकॉप्टर, विध्वंसक युद्धपोत विशाखापत्तनम और एक रिमोट संचालित एयरक्राफ्ट को दिखाया गया. इसमें जमीन, पानी और हवा में समन्वित ऑपरेशन का प्रदर्शन करते हुए युद्ध के मैदान का परिदृश्य नजर आया.

भारतीय थल सेना ने 125 मिमी स्मूथबोर गन, 7.62 मिमी मशीन गन और 12.7 मिमी एंटी-एयरक्राफ्ट गन से लैस टैंकों का प्रदर्शन किया. 400 किलोमीटर की रेंज वाली सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल 'प्रलय' को भी प्रदर्शित किया गया.

Continues below advertisement

भारतीय वायु सेना के बैंड, तीन मिग-29 विमानों की टुकड़ी और उसके मार्चिंग दस्ते ने भी परेड में भाग लिया. नौसेना की मार्चिंग टुकड़ी ने भी कर्तव्य पथ पर परेड में हिस्सा लिया. लेफ्टिनेंट कमांडर सागर अहलूवालिया ने टुकड़ी का नेतृत्व किया.

यह भी पढ़ें...

Indians In US: ट्रंप के आदेशों का खौफ, अमेरिका में पढ़ रहे भारतीय छात्र छोड़ने लगे पार्ट टाइम जॉब