Navjot Singh Sidhu News: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार (16 नवंबर) को कहा कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. हालांकि, सिद्धू ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि क्या उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू लोकसभा चुनाव लड़ेंगी या नहीं. कांग्रेस नेता सिद्धू ने 2022 में अमृतसर पूर्व से विधानसभा का चुनाव लड़ा था, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा.


भटिंडा में नवजोत सिंह सिद्धू से जब पूछा गया कि क्या उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू अगले साल होने वाले लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी? तो इस पर उन्होंने कहा कि सवाल का जवाब सिर्फ नवजोत कौर ही दे सकती हैं.


सिद्धू का राजनीतिक सफर
साल 2004 में नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की. उसी साल बीजेपी ने उन्हें अमृतसर से लोकसभा का टिकट दिया था. अपने पहले ही चुनाव में उन्होंने एक लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की. उस समय उन्होंने कांग्रेस के कद्दावर नेता रघुनंदन लाल भाटिया को हराया था.


हालांकि, रोडवेज के मामले के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा, जिसके बाद वहां उपचुनाव हुआ. इस उपुचनाव में भी सिद्धू ने शानदार जीत दर्ज की. 


2014 में बीजेपी से तकरार आई सामने
इसके बाद साल 2009 में बीजेपी ने उन्हें फिर अमृतसर से लोकसभा टिकट दिया. इस बार भी उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार ओपी सोनी को हराया और सांसद बने. हालांकि 2014 के लोकसभा चुनाव में जब बीजेपी ने अमृतसर से उनका टिकट काटा तो उनकी नाराजगी सामने आई. 


2017 में कांग्रेस में शामिल हुए
2014 में अमृतसर सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा का चुनाव लड़ा. इस चुनाव में सिद्धू ने उनके लिए प्रचार भी नहीं किया था. इसके बाद बीजेपी उन्हें राज्यसभा का सदस्य बनाया, लेकिन फिर भी उनकी नाराजगी दूर नहीं हुई. साल 2017 में उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता के साथ-साथ बीजेपी से भी इस्तीफा दे दिया. उसी साल उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली थी.


ये भी पढ़ें: एबीपी न्यूज़ पर प्रिया सिंह की आपबीती...ब्वॉयफ्रेंड ने छुपाई शादी की बात, साढ़े 4 साल बाद गर्लफ्रेंड को पता चला तो गाड़ी से रौंद दिया