चंडीगढ़: पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने सख्त कदम उठाते हुए भटिंडा इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के 10 अफ़सरों को सस्पेंड कर दिया. इन अफसरों के खिलाफ फ़्लैट्स के निर्माण में अनियमितताओं को लेकर कार्रवाई की गई.
दोषी अधिकारियों को तत्काल कर दिया गया सस्पेंड
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘भठिंडा के गोनियाना रोड पर मनमोहन कालिया एन्क्लेव में फ्लैट्स के निर्माण में अनियमितताओं के लिए अधिकारी दोषी पाये गये हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘विभाग तुरंत हरकत में आया और दोषी अधिकारियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया. इनके एक आरोपपत्र भी दाखिल किया जा रहा है.’’
कुल 13 अधिकारी पाए गए दोषी
आपको बता दें कि इस मामले में कुल 13 अधिकारी दोषी पाए गए, जिनमें से तीन रिटायर हो चुके हैं और 10 को सस्पेंड कर दिया गया. सस्पेंड अफसरों में गुरविंदर पाल सिंह, जसबीर सिंह, मुख्तियार सिंह, गुरराज सिंह, बलजीत कुमार, राकेश गर्ग, गोरा लाल, हरिंदर सिंह चहल, कुलवंत सिंह बरार और जवाहर लाल का नाम शामिल है.