नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में इस्लामाबाद जाकर विवादों में आ चुके कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि पाकिस्तान की संस्कृति अच्छी है, वहां जाकर अच्छा लगता है. उन्होंने पाकिस्तान और दक्षिण भारत के दौड़े की तुलना करते हुए कहा, ''जब वह दक्षिण भारत जाते है तो वहां पर बातचीत करने के लिए इंग्लिश आना जरूरी है उसके बगैर आप बात नहीं कर सकते हैं. वहां की संस्कृति बिल्कुल अलग है. वहां का खाना ज्यादा समय के लिए नहीं खा सकते हैं. लेकिन पाक में वह अपनापन महसूस करते है वहां की भाषा पंजाब की तरह है और वहां जा कर अच्छा लगता है.''

पंजाब की अमरिंदर सिंह की सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने हिमाचल प्रदेश के कसौली में चल रहे सातवें लिट फेस्ट में कहा, ''पाकिस्तान एक बार नहीं पांच से छह बार गए है. वहां हम शान्ति चाहते हैं. लेकिन राजनेता हैं जो शान्ति नहीं चाहते हैं.'' सिद्धू ने कहा कि पाकिस्तान और भारत में सौहार्द पैदा करने के लिए चाहे जान भी चली जाए वह देने को तैयार हैं.

उन्होंने इमरान खान के शपथ ग्रहण में पाकिस्तान आर्मी के चीफ बाजवा को गले लगाने पर कहा कि वह करतारपुर कॉरीडोर खोलने को तैयार हैं. इसलिए उन्हें खुशी में अपनी बांहों में भर लिया था.

करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर बयान देकर फंसे सिद्धू, पाकिस्तान बोला- भारत से नहीं हुई कोई औपचारिक बातचीत