National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में राहुल गांधी से ईडी ने लगातार तीन दिनों तक पूछताछ की. तीन दिनों में हुए तीस घंटे की पूछताछ के बाद अब राहुल ने ED से अगली पूछताछ के लिए सोमवार तक का समय मांगा है. उन्होंने ED से एक दिन की राहत मांगते हुए कहा कि अगली पूछताछ के लिए सोमवार का समय दिया जाए. हालांकि फिलहाल ईडी राहुल गांधी की इस मांग पर विचार कर रही है. ईडी ने उन्हें कल यानि शुक्रवार को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा था.


दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आज की पूछताछ खत्म हो गई है. ED ने नेशनल हेराल्ड मामले की जांच में दोबारा शामिल होने के लिए शुक्रवार को पेश होने के लिए बोला था. फिलहाल उनसे इन- कैमरा पूछताछ की जा रही है. आज राहुल गंधी से उनकी यंग इंडिया हिस्सेदारी से जुड़े डॉक्यूमेंट के आधार पर करीब 35 सवाल पूछे गए. 


देशभर में हो रहा प्रदर्शन


वहीं दूसरी दिन भर तरफ पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया. सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी दफ्तर के बाहर इकट्ठा होने शुरू हो गए थे. पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प भी हुई. वहीं इसी बीच पुलिस कांग्रेस दफ्तर के अंदर घुस गई, जहां प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया ले लिया गया. 


इसी क्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जम्मू में भी जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेसी कार्यकर्ता जम्मू में कांग्रेस के दफ्तर के बाहर से राजभवन की तरफ जा रहे थे लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने पूरे कांग्रेस दफ्तर के आसपास बैरिकेडिंग की और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को राजभवन की तरफ जाने नहीं दिया. 


कार्यकर्ताओं के बीच झड़प


वहीं कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे सभी लोगों को एहतियातन हिरासत में ले लिया. इधर, लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए राजभवन की तरफ बढ़ रहे थे, पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनकी पुलिस से झड़प हो गई.


ये भी पढ़ें: Agnipath Scheme: चार साल के बाद क्या करेंगे अग्निवीर, गृह मंत्रालय ने बनाया ये प्लान


MP Corona News: मध्य प्रदेश में फिर डराने लगा कोरोना, जानिए कहां से आ रहे सबसे ज्यादा मामले