नई दिल्ली: कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल का निधन हो चुका है. आज सुबह 3.30 बजे उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली. अस्पताल में अहमद पटेल का इलाज चल रहा था, जहां उनका 71 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. एक महीने पहले ही अहमद पटेल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अहमद पटेल के निधन पर शोक जताया है.


वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा, 'अहमद पटेल के निधन से दुखी हूं. उन्होंने सार्वजनिक जीवन में कई साल बिताए, समाज की सेवा की. अपने तेज दिमाग के लिए पहचान रखने वाले अहमद पटेल की कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने में उनकी भूमिका हमेशा याद की जाएगी. उनके बेटे फैजल से बात की और संवेदना व्यक्त की. अहमद भाई की आत्मा को शांति मिले.'





वहीं पिता के निधन के बारे में जानकारी देते हुए फैजल पटेल ने कहा, 'बेहद दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि पिता अहमद पटेल की दुखद और असामयिक मृत्यु हो गई है. 25 नवंबर को सुबह 3.30 बजे पिता का निधन हो गया. लगभग एक महीना पहले वे कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं इलाज के दौरान उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हुआ.'


पांच बार राज्यसभा सांसद


बता दें कि 21 अगस्त 1949 को अहमद पटेल का जन्म गुजरात में हुआ था. अहमद पटेल तीन बार लोकसभा के चुनाव में जीत हासिल कर चुके थे. इसके अलावा 5 बार राज्यसभा के सांसद भी रह चुके हैं. अहमद पटेल 1977 में 28 साल की उम्र में पहली बार भरूच से लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. वहीं साल 2018 के अगस्त के महीने में उन्हें कांग्रेस में कोषाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया था.


यह भी पढ़ें:


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का कोरोना से निधन, मेदांता अस्पताल में चल रहा था इलाज


कांग्रेस में शोक की लहर, राहुल बोले- पार्टी के स्तंभ थे अहमद पटेल