नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विदेश नीति की उपलब्धि में एक और पहल का तमगा जोड़ने जा रहे हैं. पीएम मोदी अगले महीने फिलिस्तीन की यात्रा करेंगे और वो ऐसा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे. पीएम मोदी 9 फरवरी से 12 फरवरी तक फिलिस्तीन, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात का भी दौरा करेंगे.

यह पहली बार होगा कि भारतीय प्रधानमंत्री एक साल के भीतर इजरायल और फिलिस्तीन दोनों मुल्कों की यात्रा पूरी करेंगे. पीएम मोदी जुलाई 2017 में इजरायल गए थे. विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी के यात्रा कार्यक्रम का एलान करते हुए कहा कि पहली बार भारतीय प्रधानमंत्री फिलिस्तीन और ओमान की यात्रा पर जाएंगे. इस दौरे में पीएम दूसरी बार संयुक्त अरब अमीरात भी जाएंगे. दुबई में पीएम मोदी छठी वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट को भी संबोधित करेगें जहां उन्हें विशेष अतिथि के तौर पर बुलाया गया है.

खाड़ी औऱ मध्यपूर्व एशिया में प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की भारत यात्रा के बाद हो रहा है. पीएम मोदी की फिलीस्तीन यात्रा अपने उन आलोचकों के लिए भी जवाब है जो इजरायल के साथ करीबी को लेकर सवाल उठा रहे थे.

इसे भारतीय विदेश नीति की कामयाबी ही कहा जाएगा कि उसने इजरायल और फिलिस्तीन के साथ संबंधों में संतुलन साधे रखा है. जुलाई 2017 में पीएम मोदी इजरायल गए थे तो उससे पहले मई 2017 में फिलिस्तीन अथॉरिटी के प्रमुख महमूद अब्बास की मेजबानी की थी. वहीं हाल ही में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू छह दिन के भारत दौरे पर आए थे.