दारुल उलूम का महिलाओं के खिलाफ फतवा, नेल पॉलिश लगाना इस्लाम के विरुद्ध
एबीपी न्यूज़ | 05 Nov 2018 06:29 PM (IST)
इससे पहले उलेमा ने सोशल मीडिया को भी गैर-इस्लामिक बता चुके हैं. मुस्लिम महिलाओं को हिदायत देते हुए कहा था कि सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे फेसबुक ट्विटर और व्हाट्सएप पर फोटो पोस्ट करना इस्लामिक तहज़ीब के खिलाफ है.
नई दिल्लीः देवबंद स्थित दारुल उलूम ने महिलाओं के नेल पॉलिश लगाने के खिलाफ फतवा जारी किया है. देवबंद ने नेल पॉलिश लगने को इस्लाम के खिलाफ बताया. उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म मानने वाली महिलाएं नेल पॉलिश के बयाज अपने नाखून पर मेंहदी लगाएं. न्यूज एजेंसी एएनआई से बताचीत के दौरान दारुल-उलूम देवबंद प्रमुख मुफ्ती इसरार गौरा ने अपने फतवे में कहा कि नेल पॉलिश करके नाखून काटना भी शरीयत के खिलाफ है. दारुल-उलूम देवबंद ने अपने फतवे में कहा, ''मुस्लिम महिलाओं को नेल पॉलिश लगाना और उसे काटना इस्लाम का अपमान है. महिलाओं को नेल पॉलिसश के बजाय मेंहदी लगाना चाहिए.'' यह पहली बार नहीं है जब दवेबंद ने महिलाओं के खिलाफ फतवा जारी किया हो. इससे पहले भी देवबंद महिलाओं के खिलाफ कई विवादित फतवे जारी कर चुका है. बता दें कि इसी साल जुलाई महीने में भी देवबंद ने फतवा जारी किया था. इस फतवे में शेविंग और वैक्सिंग को इस्लाम और शरिया के खिलाफ बताया गया था. इससे पहले देवबंद ने बैंक में नौकरी करने वालों के खिलाफ फतवा जारी किया था. इस फतवे में कहा गया था कि जो व्यक्ति बैंक में नौकरी करता है ऐसे लोगों से अपनी बेटी की शादी न करें क्योंकि बैंक में नौकरी करना इस्लाम के खिलाफ है. इतना ही नहीं इससे पहले सोशल मीडिया को भी गैर-इस्लामिक बता चुके हैं. मुस्लिम महिलाओं को हिदायत देते हुए कहा था कि सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे फेसबुक ट्विटर और व्हाट्सएप पर फोटो पोस्ट करना इस्लामिक तहज़ीब के खिलाफ है.