Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे में सबसे ज्यादा चौंकाने वाले परिणाम देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में देखने को मिले. यूपी की नगीना सीट पर आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद ने बीजेपी और बीएसपी ही नहीं, बल्कि इंडिया गठबंधन के कांग्रेस-समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को भी सियासी शिकस्त दे दी. इस बीच चंद्रशेखर आजाद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. उन्होंने कहा कि अभी किसी भी गठबंधन को समर्थन नहीं दे रहा हूं.

जानकारी के मुताबिक आजाद की ओर से कहा गया है कि दोनों ही घटकों से बातचीत जारी है. इस बीच चंद्रशेखर आजाद 7 जून को दिल्ली पहुंचेंगे. यहां बातचीत फाइनल होने के बाद वो दोनों गठबंधनों में से किसी एक को सशर्त समर्थन दे सकते हैं.

कितने वोटों से जीते चंद्रशेखर आजाद?

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने नगीना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. उन्होंने इस सीट से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया था. आजाद को नगीना लोकसभा सीट पर 5 लाख 12 हजार 552 वोट मिले. जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी के ओमकुमार रहे, जिन्हें 3 लाख 61 हजार 79 मत मिले. चंद्रशेखर आजाद ने बीजेपी प्रत्याशी को 1 लाख 51 हजार 473 वोटों से मात दी. वहीं, तीसरे नंबर पर सपा के कैंडिडेट्स मनोज कुमार रहे, जिन्हें कुल 1 लाख 2 हजार 374 वोट मिले. चौथे स्थान पर बसपा के सुरेंद्र पाल सिंह रहे, उन्हें 13 हजार 272 वोट मिले हैं. 

चंद्रशेखर की जीत से बढ़ी मायावती की मुश्किलें

दरअसल, चंद्रशेखर ने नगीना (आरक्षित) सीट पर लगभग डेढ़ लाख से अधिक वोटों के साथ जीत हासिल की है. नगीना सीट पर साल 2019 में मायावती की पार्टी बसपा के प्रत्याशी गिरीश चंद्र ने जीत हासिल की थी. गिरीश चंद्र ने बीजेपी प्रत्याशी यशवंत सिंह को लगभग 1.66 लाख वोटों से हराया था. नगीना के जातिगत आंकड़ों की बात करें तो दलित वोटर मुख्य भूमिका में है. दलितों की आबादी करीब 20% है, जबकि मुस्लिम लगभग 40 फीसद है. नगीना को बसपा का गढ़ भी कहा जाता है.

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election Result 2024: नरेंद्र मोदी ही होंगे पीएम! सर्वसम्मति से NDA की बैठक में पास हुआ प्रस्ताव