नई दिल्ली: बिहार के मुजफ्फरपुर में हुए सड़क हादसे में नौ बच्चों की मौत के बाद राजनीति तेज हो गई है. आरोप है कि जिस गाड़ी से दुर्घटना हुई उसे बीजेपी के नेता मनोज बैठा चला रहे थे. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घटना को लेकर बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, '‘नशामुक्त बिहार’ में नशे में धुत एक भाजपा नेता ने 9 मासूम बच्चों को मार दिया, नीतीश जी क्या यही है आपकी शराबबंदी की सच्चाई? आपकी अंतरात्मा की आवाज आज किसे बचा रही है - आरोपी भाजपा नेता को या बिहार में शराब की सच्चाई को?''
वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मासूमों की जान लेने वालों को नहीं बख्शा जाएगा. उन्होंने ट्वीट किया, ''''मैंने मुजफ्फरपुर के एसपी से कहा कि मनोज बैठा पर कड़ी से कड़ी कारवाई होनी चाहिए. मासूमों की जान लेने वालों पर कोई रहम नहीं होना चाहिये.''