प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता के सबलोग दूर्गा पंडाल में वर्चुअली दुर्गा पूजा में शामिल होंगे. इस दौरान वह कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे.  बंगाल के चुनाव को ध्यान में रखते हुए मोदी की ये पूजा काफी अहम मानी जा रही है. इसके लिए बीजेपी ने हर विधानसभा क्षेत्र के हर पोलिंग बूथ पर खास व्यवस्था की है.

पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2HvbURK

भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 77 लाख के पार पहुंच गई है. इनमें से 68 लाख 74 हजार लोग ठीक हो चुके हैं और एक्टिव केस की संख्या घटकर 7 लाख 15 हजार पर आ गई है. अबतक एक लाख 16 हजार 616 मरीजों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/34jjisF

ब्राजील में कोरोना वैक्सीन की टेस्टिंग में शामिल एक वॉलंटिअर की मौत हो गई है. ब्राजील में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी अपनी कोरोना वैक्सीन एस्ट्रोजेनिका का ट्रायल कर रही है. यहां इस वैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा है.

पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3dLn8Oe

मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से मौसम विभाग ने बंगाल में शनिवार तक भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है. वहीं, मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों में ओडिशा में भी भारी बारिश हो सकती है.

पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/31xHipY

महाराष्ट्र गृह मंत्रालय ने केंद्र सरकार के साथ 'जनरल कंसेंट' करार खत्म कर दिया है. अब सीबीआई को महाराष्ट्र में किसी भी केस की जांच के लिए महाराष्ट्र के गृह विभाग की इजाज़त लेनी होगी. इसके पहले सीबीआई को राज्य में आकर बिना इजाज़त केस के जांच करने का अधिकार था.

पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2HuJJlZ