नई दिल्ली: सोशल मडिया पर वीडियो बेहद तेजी से वायरल हो रहै है. इस वीडियो के साथ जो दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के मॉल में कुछ दिन पहले एक आतंकी हमला हुआ था. इस हमले के जवाब में पुलिस ने कई आतंकियों को मार डाला.

मॉल के बाहर आतंकियों की लाशें पड़े होने का भी दावा किया गया. ये दावा चौंकाने वाला इसलिए है क्योंकि ऐसा कैसे हुआ कि देश की राजधानी दिल्ली के एक मॉल में आतंकी हमला हुआ और किसी को कानोंकान खबर तक नहीं हुई?

वायरल वीडियो करीब 2 मिनट का है. इस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए लोग लिख रहे हैं, ''आज दिल्ली के v3s मॉल निर्माण विहार के सामने तीन आतंकवादी मारे गए. 26 जनवरी को ध्यान में रखते हुए सभी दोस्तों से निवेदन है कि कृपया भीड़ भाड़ वाली जगहों पर सतर्क रहें.''

एबीपी न्यूज ने वायरल हो रहे इस वीडियो की पड़ताल शुरू की. पड़ताल में सामने आया कि ऐसा 16 जनवरी को लक्ष्मीनगर के V3S मॉल में वाकई हुआ था लेकिन ये कोई आतंकी घटना नहीं बल्कि एक मॉकड्रिल थी. दरअसल 26 जनवरी से पहले दिल्ली के कई होटलों और मॉल में पुलिस सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था देखने के लिए मॉकड्रिल कर रही है जहां डमी यानि नकली आतंकी भेजे जाते हैं.

इसके बाद मौके पर सुरक्षा बल, फायर, स्वात कमांडो पहुंचते है और आतंकियों को मार गिराने की कोशिशें शुरू होती हैं. वायरल हो चुका वीडियो भी उसी मॉकड्रिल का हिस्सा है ऐसी कोई घटना दिल्ली में या किसी मॉल के बाहर नहीं हुई है. एबीपी न्यूज की पड़ताल में वायरल हो रहा आतंकी हमले का ये वीडियो झूठा साबित हुआ है.