लखनऊ: मशहूर शायर मुन्नवर राणा ने अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद एक राजनीतिक मुद्दा बन गया था लेकिन आज ये मुद्दा खत्म हो गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसके बाद देश आगे बढ़ेगा.

मुन्नवर राणा ने कहा, ‘’मैं आज के फैसले को सलाम करता हूं. बाबरी मस्जिद एक राजनीतिक मुद्दा बन गया था. आज ये मुद्दा खत्म हो गया और मैं इसे बेहद ही साधारण और इमानदारी से कहूंगा. मैं आश्वस्त हूं कि देश आगे बढ़ेगा.’’

अयोध्या मामला: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर शरद पवार ने कहा- सभी सम्मान करें, भाईचारा बना रहे

सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अहम बातें

आज सुप्रीम कोर्ट ने सर्वसम्मति से किए गए फैसले में 2.77 एकड़ की पूरी विवादित भूमि को रामलला को सौंपने का फैसला किया. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को मस्जिद बनाने के लिए पांच एकड़ जमीन आवंटित किया जाए. जिस पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने ये फैसला सुनाया. इसमें चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के अलावा न्यायमूर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड़, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर शामिल हैं.

महाराष्ट्र: राज्यपाल ने BJP को दिया सरकार बनाने का न्योता, 11 नवंबर तक साबित करना होगा बहुमत

पूरा फैसला 1045 पन्नों का है, इसमें 929 पन्नें एक मत से हैं जबकि 116 पन्नें अलग से हैं. एक जज ने फैसले से अलग राय जताई है. अभी जज के नाम का कोई जिक्र नहीं है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर 40 दिन सुनवाई चली. 6 अगस्त 2019 से इसपर सुनवाई शुरू हुई. 16 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई पूरी कर ली.

यह भी देखें