मुंबई: दुनिया भर में आज क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. दुनिया के तमाम चर्च आज दुल्हन की तरह सजाये गये हैं और बड़े-बड़े क्रिसमस ट्री बनाये गये हैं. लेकिन आज मुंबई में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिसमस ट्री बनाया गया. जिसे तैयार किया रिलायंस फाउंडेशन ने. इस क्रिसमस ट्री की उंचाई 100 फीट थी. इस क्रिसमस ट्री की सबसे खास बात ये थी कि इसे उस फाइबर से तैयार किया गया है जिसे रिलायंस ने प्लास्टिक बॉटल को रिसाइकल करके बनाया था. दरअसल, रिलायंस के तमाम कर्मचारियों को बोला गया था कि पर्यावरण को बचाने के लिये वो प्लास्टिक की बेकार बॉटल इकट्ठा करें और उसे जमा करें. जब ये बेकार प्लास्टिक की बॉटल इकट्ठा हो गयी तो उसे रिलायंस फाउंडेशन ने रिसाइकल किया और फिर उसी से दुनिया का सबसे बड़ा क्रिसमस ट्री तैयार किया गया.

दरअसल, क्रिसमस डे के दिन मुंबई में रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से जियो गार्डेन में एक वंडर लैंड बनाया गया था. जिसमें बच्चों के मनोरंजन के लिये तमाम तरह की तैयारियां की गयी थी. मुंबई और उसके आस पास के तमाम एनजीओ की तरफ से करीब 4000 हजार गरीब बच्चों को इस वंडर लैंड में मनोरंजन के लिया बुलाया गया था. ताकि वो क्रिसमस डे पर सांता के साथ भरपूर मनोरंजन का लुत्फ उठा सकें.

इस मौके पर नीता अंबानी ने भी इन गरीब बच्चों के साथ समय बिताया और असली सांता के तौर पर बच्चों में खुशियां बांटी. रिलायंस फाउंडेशन के इसी वंडर लैंड में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र था दुनिया का सबसे बड़ा क्रिसमस ट्री.

यह भी पढ़ें-

अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन पर बीजेपी के लिए जरूरी सबक