मुंबई: मुंबई पुलिस ने मुंबई से दुबई यात्रा करने गई एक 28 साल की महिला को छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपनी मां की डांट से बचने के लिए अपने पासपोर्ट पर इमिग्रेशन द्वारा लगाई तारीख में छेड़छाड़ की थी. गिरफ्तार महिला का नाम अंबर बदरुज़ोहा सैयद है. सैयद मीरा रोड इलाके में अपनी मां के साथ रहती हैं.

सहार पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि 18 फरवरी के दिन इंटेलिजेंस ब्यूरो के एक अधिकारी ने एयरपोर्ट पर पासपोर्ट की जांच के दौरान सैयद के पासपोर्ट की तारीख में छेड़छाड़ पाई, जिसके बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों ने सैयद से पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि सैयद दुबई के शारजाह में रहती हैं और उनके इमिग्रेशन के रिकॉर्ड के मुताबिक वह दुबई से भारत 14 मार्च 2020 को आई थीं, पर उनके पासपोर्ट पर उनके आने की तारीख 20 मार्च 2020 दिखाई दे रही थी, जिसके बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो ने महिला से पूछताछ की और महिला ने पूछताछ के दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों को बताया कि वह भारत 14 मार्च 2020 को ही मुंबई आई थी. मुंबई आने के बाद वह अपने दोस्तों से मिलने गोवा चली गई थी और गोवा से वह 20 मार्च 2020 को मुंबई वापस आई थी.

इस बात का पता उसकी मां को ना चले इस वजह से उसने स्टेशनरी की दुकान से तारीख वाला रबर स्टैंप खरीदा और उस रबर स्टैम्प में 20 मार्च 2020 की तारीख डालकर उसका इस्तेमाल अपने पासपोर्ट पर किया, उसने 14 मार्च के इमिग्रेशन के स्टैम्प को मिटाकर उसकी जगह पर अपने खरीदे रबर स्टैम्प से 20 मार्च 2020 की तारीख डाल दी, जिससे उसकी मां को यह लगे कि वह दुबई से मुंबई 20 मार्च 2020 को आई थी.

सैयद के अनुसार उसकी की गई गलती कुछ ज्यादा बड़ी नहीं थी, बल्कि अपनी मां की डांट से बचने के लिए उसने तारीख में छेड़छाड़ की थी. पर उसकी इस नादानी के चलते उसे जेल की हवा खानी पड़ी. इंटेलिजेंस ब्यूरो ने इसके बाद उस महिला की हरकतों की शिकायत सहार पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 465, 468, 471 और 420 के तहत गिरफ्तार कर लिया.

फरीदकोट के यूथ कांग्रेस प्रेसिडेंट की हत्या में शामिल तीन बदमाश दिल्ली से गिरफ्तार, कनाडा से रची गई थी कत्ल की साज़िश