मुंबई:  माटुंगा थाना पुलिस ने मंगलवार को मुंबई में डॉ. बीआर आंबेडकर के घर 'राजगृह'  परिसर में तोड़फोड़ करने को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. आगे की जांच चल रही है.


वहीं महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि सरकार ने मुंबई में डॉ. बाबासाहेब आंमबेडकर के आवास, राजगृह को चौबीस घंटे पुलिस सुरक्षा देने का फैसला किया है.





इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि उन्होंने पुलिस को मुंबई में स्थित डॉ बी आर आंबेडकर  के घर 'राजगृह' में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.


सीएम ठाकरे ने इस घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि सरकार दादर क्षेत्र में स्थित ‘राजगृह’ का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा, “परिसर केवल आंबेडकर  के अनुयायियों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए एक पूज्यनीय स्थान है. इस परिसर में आंबेडकर  की सभी रचनाएं संरक्षित हैं. यह सभी महाराष्ट्रवासियों के लिए एक तीर्थस्थान की तरह है.”


मुख्यमंत्री ने कहा, “सरकार राजगृह का अपमान सहन नहीं करेगी और मैंने पुलिस को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है.” बता दें आंबेडकर  राजगृह में लगभग दो दशकों तक रहे. यह घर उनके स्मारक 'चैतन्यभूमि' के पास स्थित है.


एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो व्यक्तियों ने मंगलवार रात घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को पत्थर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया. अधिकारी ने कहा कि आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी की फुटेज में एक व्यक्ति राजगृह के गमलों को तोड़ते हुए दिख रहा है. दादर के हिंदू कॉलोनी में स्थित इस बंगले में आंबेडकर  संग्रहालय है जहां बाबासाहेब की किताबें, तस्वीरें, अस्थियां, बर्तन और अन्य कलाकृतियां रखी हैं.


यह भी पढें:


धर्मनिरपेक्षता, नागरिकता से संबंधित पाठों को हटाने पर हुआ बवाल तो CBSE ने दी सफाई, कहा- बदलाव केवल 2020-21 सत्र के लिए