Mumbai Torres Scam : हजारों मुंबईकरों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले टोरेस घोटाले के आरोपियों ने अब बुल्गारिया में अपना ठिकाना बना लिया है. इस घोटाले के आरोपियों ने भारत के बाद अब बुल्गारिया के नागरिकों को निशाना बनाने की कोशिश की है.
सूत्रों से जानकारी मिली है कि यह गिरोह लोगों को निवेश पर अधिक पैसे देने का लालच देकर ठगने की कोशिश कर रहा है. मुंबई में इस धोखाधड़ी मामले में 12,783 लोगों ने आर्थिक अपराध शाखा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपी 130 करोड़ रुपये का गबन कर फरार हो चुका है.
ED ने भी मामला किया दर्ज
मुंबई की तरह ही बेंगलुरू, सूरत, चेन्नई और कोलकाता में भी टोरेस ऑफिस खोलकर ठगी करने की गिरोह की योजना का समय रहते पर्दाफाश हो गया. हालांकि, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारत से भागने के बाद इस गिरोह ने बुल्गारिया पर नजरें गड़ा दी हैं. आर्थिक अपराध शाखा पुलिस की ओर से दर्ज अपराधों के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी एक अलग मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ब्लू कॉर्नर नोटिस हुआ जारी
इस मामले में अब तक ईओडब्ल्यू पुलिस (आर्थिक अपराध शाखा) ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. 6 लोगों की गिरफ्तारी के बाद अब ईओडब्ल्यू पुलिस ने अब इस मामले में फरार यूक्रेनी आरोपी के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है.
ब्लू कॉर्नर नोटिस क्या होता है?
किसी आपराधिक जांच के संबंध में किसी शख्स की पहचान या जगह या फिर उसकी एक्टिविटिज के बारे में जानकारी इकट्ठा करवाने के लिए ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया जाता है. इस नोटिस के जरिए इंटरनेशनल पुलिस की कोऑर्पोरेशन बॉडी के लोग जानकारी साझा करते हैं. ये नोटिस किसी फरार और संदिग्ध अपराधियों के बारे में जांच या तलाश करने के लिए जारी किया जाता है. नोटिस जारी होने के बाद इंटरपोल इसे इग्नोर नहीं कर सकता. जो भी जानकारी उनसे मांगी जाती है, वह देनी पड़ती है.
यह भी पढ़ें- चंद्रबाबू नायडू के बेटा-बहू पहुंचे महाकुंभ, नारा लोकेश और ब्रह्माणी ने लगाई आस्था की डुबकी, देखें तस्वीरें