मुंबई: मुंबई के धारावी में स्थित एक स्कूल के तीन छात्र शनिवार सुबह समंदर में डूब गए. एक अधिकारी ने बताया कि तीनों बच्चे दादर चौपाटी समंदर के किनारे पर घूमने गए थे, जहां वे समुद्र की ऊंची लहरों की चपेट में आ गए. बताया जा रहा है कि जिन तीन बच्चों की मौत हुई है, उसमें से दो सगे भाई थे. समंदर में हाई टाइड की भी सूचना दी गई थी.

बीएमसी आपदा नियंत्रण के मुताबिक, यूएम हाई स्कूल के 13 साल के भरत हनुमंता, 15 साल के रोहित यादव और 16 साल के अनूप यादव की समुद्र में डूबने से मौत हो गई. मुंबई के फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट के राहत कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनों छात्रों के शव निकाले. अधिकारियों ने बताया कि समुद्रतट के चट्टानी होने के चलते खतरे वाला इलाका घोषित होने के बावजूद समुद्रतट पर किसी लाइफगार्ड की नियुक्ति नहीं थी.

यह भी पढ़ें: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश, पटना में जल भराव, हिमाचल में 3 की मौत

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी कार हमला मामले में BJP के युवा मोर्चा का नेता गिरफ्तार