मुंबई: चंडीगढ़ में आईएएस की बेटी को अगवा करने की कोशिश जैसा एक मामला मुंबई में सामने आया है. घटना फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक महिला के साथ हुई. महिला ने दिलेरी दिखाते हुए पीछा कर रहे युवक की फोटो खींच ली और फोटो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पीछा करने वाले को धर दबोचा.

फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली अदिति नागपाल अपने दो बच्चों और बहन के साथ लोखंडवाला के घर लौट रही थीं. उसी दौरान रास्ते में सफेद रंग की हौंडा सिविक कार से एक शख्स अदिति का पीछा करने लगा. अदिति ने पहले तो इसे नजरअंदाज किया, लेकिन ये शख्स अदिति की कार का पीछा करते करते-करते उनके घर तक पहुंच गया. अदिति ने हिम्मत दिखाते हुए, आरोपी की तस्वीरें खीच लीं और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद आरोपी फ़रार हो गया.

अदिति के घर पहुंचा युवक डांटने फटकारने पर भी बिल्डिंग के बाहर ही खड़ा रहा. अदिति ने सेक्यूरिटी गार्ड की मदद से पुलिस को फोन किया. अदिति की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाई की और आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा. आरोपी को पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम नीतीश गोविंद शर्मा है, जो पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है.

अदिति ने इस घटना का जिक्र आरोपी की फोटो के साथ फेसबुक पोस्ट के जरिए किया है. फेसबुक पर अदिति को खूब समर्थन मिल रहा है. लोग समर्थन देने के लिए पुलिस स्टेशन तक पहुंच गए. पुलिस पड़ताल कर रही है कि आखिरकार नीतीश का असली मकसद क्या था? क्या वह किसी वजह से अदिति को नुकसान पहुंचाना चाहता था?