Mumbai Coronavirus Update: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में फिर से इज़ाफा हुआ है. सोमवार को मुंबई में 8 हज़ार 82 नए मामले सामने आए थे, लेकिन आज संक्रमण की रफ्तार और बढ़ गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान मुंबई में 10 हज़ार 860 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इस दौरान संक्रमण से जूझ रहे दो लोगों ने अपनी जान गंवा दी. इन नए मामलों के साथ ही अब शहर में कोरोना वायरस के 47 हज़ार 476 एक्टिव केस हो गए हैं.

आज कितने लोग ठीक हुए

मुंबई में आज 654 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक हुए हैं. इसके साथ ही अब शहर में कोरोना से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 7 लाख 52 हज़ार 12 हो गई है. आज आए कुल संक्रमण के मामलो में से सिर्फ 834 लोग ही अस्पताल में भर्ती हुए हैं. आपको बता दें कि ओमिक्रोन वेरिएंट के खतरे के बीच मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेज़ी से बढ़े हैं.

24 दिसंबर को मुंबई में 683 लोग संक्रमित हुए थे, लेकिन 10 दिनों के बाद आज आंकड़ा करीब 11 हज़ार तक पहुंच गया है. मुंबई में रिकवरी रेट 92 फीसदी है, जबकि संक्रमण की डबलिंग रेट 110 दिन है.

मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामले

03 जनवरी- 808202 जनवरी- 806301 जनवरी- 634730 दिसंबर- 367129 दिसंबर- 251028 दिसंबर- 137727 दिसंबर- 80926 दिसंबर- 92225 दिसंबर- 75724 दिसंबर- 68323 दिसंबर- 60222 दिसंबर- 49021 दिसंबर- 327

स्कूल किए जा चुके हैं बंद

मुंबई में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि होने के बीच, सोमवार को नगर निकाय ने कक्षा 1 से 9 और 11 के लिए सभी स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया था. बीएमसी ने कहा कि कक्षा 10 और 12 के छात्रों को इस फैसले के दायरे से बाहर रखा गया है और इसका अर्थ है कि वे स्कूलों में पढ़ाई करने जा सकते हैं. कक्षा 1 से 9 और 11 के छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी.

IT Raid: अखिलेश यादव के करीबी संजू और मन्नू भी इनकम टैक्स के रडार पर, पढ़िए इनसाइड स्टोरी

Delhi New Guidelines: दिल्ली में लगा वीकेंड कर्फ्यू, 50% क्षमता के साथ प्राइवेट दफ्तरों में होगा काम, जानें क्या-क्या रहेंगी पाबंदियां