मुंबई: आगामी त्यौहारों के सीजन को देखते हुए मुंबई पुलिस ने मुंबई शहर में हाई अलर्ट जारी किया है. त्योहारों के सीजन में मुंबई में बड़े आतंकी हमले और अप्रिय घटना की संभावना को देखते हुए मुंबई पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट के मुताबिक शहर भर में ड्रोन उड़ाने को लेकर पाबंदी जारी रहेगी इस तरह के निर्देश दिए गए हैं. इंटेलिजेंस इनपुट के मुताबिक आनेवाले त्योहारों के मद्देनजर आनेवाले वक्त में आतंकी या एंटी सोशल एलिमेंट्स ड्रोन या फिर रिमोट ऑपरेटेड लाइट एयर क्राफ्ट, एयर मिसाइल या फिर पैराग्लाइडरस का इस्तेमाल कर बड़े आतंकी हमले को अंजाम दे सकते है जिनके टारगेट पर VVIP या फिर भीड़भाडवाली जगहे हो सकती है. लिहाजा इसी सेंट्रल एजन्सी के थ्रेट के मद्देनजर किसी भी फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को उड़ाने के लिए पाबंदी लगाई गई है .

एबीपी न्यूज़ को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि आखिरकार क्यों मुम्बई पुलिस ने यह अलर्ट जारी किया है. एबीपी न्यूज़ को मुम्बई पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 5 दिन पहले जुहू एयरपोर्ट से उड़ने वाले हेलीकॉप्टर ने जैसे ही उड़ान भरी उसके कुछ ही मिनटों के बाद हेलीकॉप्टर के पायलट ने नोटिस किया कि हेलीकॉप्टर से महज 100 फ़ीट की दूरी पर उड़ता हुआ एक संदिग्ध ऑब्जेक्ट दिखाई दे रहा है. उस वक्त हेलीकॉप्टर के उड़ान की ऊंचाई तकरीबन 800 फ़ीट रही होगी. यह उड़ान भरने के समय सुबह 9.30 बजे के करीब की थी. उसके बाद पायलट ने फौरन एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इस बात की सूचना दी जिसके बाद ATC के स्टाफ ने फौरन मुम्बई पुलिस को इस बात की सूचना दी.

मुम्बई पुलिस के मुताबिक यह जानकारी मिलने के बाद फौरन सभी पुलिस स्टेशन को सूचना दी गयी कि जांच करे पता करें कि हेलीकॉटर के पायलट को दिखी आसमान में उड़ती हुई संदिग्ध चीज कोई ड्रोन था या फिर कुछ और?

मुम्बई पुलिस ने आज ही इसी बाबत एक महत्वपूर्ण एलर्ट भी जारी किया है जहां 30 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक आसमान में ड्रोन, लाइट एयरक्राफ्ट सहित अन्य चीजों के उड़ाने व उड़ान पर रोक लगा दी है. हालांकि, मुंबई पुलिस का कहना है कि यह मुंबई की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऑर्डर जारी किया गया है. समय-समय पर इस प्रकार के रूटीन आर्डर जारी किए जाते हैं. मुंबई पुलिस शहर की सुरक्षा के लिए सतर्क है और इस प्रकार के रूटीन आर्डर से आम लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.