मुंबई: मुंबई में उपनगर साकीनाका में एक टेंपो के अंदर 34 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार के बाद बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. दरअसल, एक महिला के साथ पहले टेंपों के अंदर बलात्कार किया गया और फिर बेरहमी से उस पर हमला किया गया. महिला की हालात गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.


एक अधिकारी ने बताया कि घटना के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी मोहन चौहान (45) को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार तड़के पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन आया कि खैरानी रोड पर एक व्यक्ति एक महिला की पिटाई कर रहा है. अधिकारी ने बताया कि महिला का पता लगाने के लिए पुलिस टीम मौके पर पहुंची. खून से लथपथ महिला को नगर निगम संचालित राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया.


महिला की हालत गंभीर- डॉक्टर


अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, उसके साथ बलात्कार किया गया और उसके निजी अंगों में लोहे की रॉड से हमला किया गया. उन्होंने बताया कि यह घटना सड़क किनारे खड़े एक टेंपो के अंदर हुई. अधिकारी ने बताया कि वाहन के अंदर भी खून के धब्बे मिले हैं. डॉक्टरों के मुताबिक महिला की हालत गंभीर है.


आईपीसी की धारा 307, 376 के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया


अधिकारी ने बताया कि कुछ सुरागों के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी चौहान को आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 376 (बलात्कार) के तहत गिरफ्तार किया गया और आगे की जांच जारी है.


यह भी पढ़ें.


Taliban Govt: महिलाओं को मंत्री नहीं बनाएगा तालिबान, कहा- उन्हें बच्चा ही पैदा करना चाहिए


बिटकॉइन को मान्यता देने वाला दुनिया का पहला देश बना साल्वाडोर, क्या भारत में भी मिलेगी मंजूरी?