मुंबई: ड्रग्स तस्करी मामले में 'मुच्छड़ पानवाला' के नाम से मशहूर राम कुमार तिवारी को सोमवार देर रात एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी से पहले ड्रग्स तस्करी मामले की जांच कर रही एजेंसी ने राम कुमार तिवारी को समन भेजा था. जिसके बाद राम कुमार तिवारी सोमवार सुबह 10 बजे एजेंसी के दफ्तर पहुंचा. अधिकारियों ने उससे लंबी पूछताछ के बाद देर रात गिरफ्तारी की पुष्टि की. आपको बता दें कि मुच्छड़ पानवाले का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर के बड़े ड्रग्स सप्लायर से पूछताछ में सामने आया था.
'मुच्छड़ पानवाला' को एनसीबी कोर्ट में करेगी पेश
एनसीबी ने करण सजनानी नाम के ड्रग पैडलर को 200 किलो गांजा के साथ पकड़ा था. उसने पूछताछ में रामकुमार तिवारी पानवाले का नाम बताया. नाम उजागर होने के बाद मुच्छड़ पानवाले की मुम्बई के पॉश कैंपस में दुकान पर रेड डाला गया. कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने 500 ग्राम ड्रग्स बरामदगी का दावा किया. राम कुमार तिवारी के पिता का नाम जयशंकर तिवारी है. उनकी पहचान मुच्छड़ पानवाला के नाम से है. बताया जाता है कि मुच्छड़ पानवाला के ग्राहक हाई प्रोफाइल कारोबारी और सेलिब्रिटी हैं. बीती रात गिरफ्तारी के बाद एनसीबी आज राम कुमार तिवारी को कोर्ट में पेश करनेवाली है.
तिवारी परिवार ने पान के कारोबार से कमाया नाम
सूत्रों का कहना है कि तिवारी परिवार प्रयागराज के हंडिया क्षेत्र का रहनेवाला है. 1977 में पहली बार परिवार के मुखिया श्याम चरण तिवारी ने मुंबई की धरती पर कदम रखा और पान का कारोबार करने लगे. फिर उनके चार बेटों प्रेमशंकर, हरिशंकर, जयशंकर, कृपाशंकर ने पान के कारोबार को आगे बढ़ाया और पानवाला के नाम से उन्हें शोहरत मिली. तिवारी भाइयों की पहचान मुच्छड़ पान शॉप से है. एक जैसा पहनावा, बड़ी मूंछे, माथे पर तिलक सभी भाइयों की अलग पहचान बताती है. उन्होंने पान की बिक्री के लिए खुद की वेबसाइट भी बनाई है.
वेबसाइट पर पान का ऑर्डर मुंबई के अलावा पूरी दुनिया से मिलता है. राम कुमार के पिता जयशंकर तिवारी एक करोड़पति पानवाले हैं. उनके पास खुद की मर्सिडीज कार है. साउथ मुंबई के हाई प्रोफाइल इलाके में बड़े कारोबारियों के बीच उनका घर है. मुंबई में मुच्छड़ पानवाले का नाम बड़े बिक्रेताओं की श्रेणी में आता है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए मीठी जुबान और पान बनाने का अंदाज बिल्कुल अनोखा है. मुच्छड़ पानवाला के ग्राहकों की लिस्ट भी बहुत बड़ी है. उसमें नामी-गिरामी उद्योगपति, क्रिकेटर्स और बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हैं.
Explained: बंगाल में मतुआ समुदाय को लेकर राजनीति तेज, जानिए कौन हैं ये लोग और ममता ने क्या कहा है?