मुंबई: मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक मुंबई में सुबह चार बजे से बारिश हो रही है. पहले तेज बारिश के बाद अब धीरे-धीरे बारिश हो रही है. लोकल ट्रेन समय से चल रही है. मौसम विभाग ने सात से 11 जून तक महाराष्ट्र, विशेष रूप से तटीय कोंकण क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं विभाग ने रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग जिलों में आज और आठ जून को बहुत बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मुंबई में अगले 24 घंटे में मानसून के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.
रत्नागिरि , सिंधुदुर्ग , मुंबई , ठाणे , रायगढ और पालघर जिलों में नौ जून को बहुत भारी बारिश की संभावना है जबकि दस और ग्यारह जून को मुंबई और इसके आस पास के इलाकों सहित कोंकण क्षेत्र के छह जिलों में इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में कल यानि कि छह जून को जमकर बारिश हुई थी जिससे तापमान में काफी कमी दर्ज की गई. मौसम विभाग ने सात से दस जून तक अगले चार दिन मध्य और निचली पहाड़ियों पर बारिश और ओलावृष्टि के साथ आंधी तूफान की चेतावनी दी है. सबसे अधिक बारिश सोलन (69 मिलीमीटर) में हुई जबकि जोगिंदरनगर में 50 मिलीमीटर बारिश हुई.
बता दें कि कुछ दिन पहले मुंबई में तेज बारिश होने के चलते भिवंडी में दीवार गिरने से एक की मौत हो गई है तो वहीं करीब पांच लोग घायल हो गए हैं. उस समय मुंबई में करीब 46 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी. मौसम विभाग से मिली चेतावनी के मुताबिक 9 से 11 जून तक 2005 वाली बारिश का खतरा मंडरा रहा है. साल 2005 में मुंबई में लगातार कई दिनों तक जोरदार बारिश हुई थी जिससे कई लोगों की मौत हो गई थी कई पुरानी और जर्रर इमारतें जमींदोज़ हो गई थीं.
ये भी पढ़ें:
अमित शाह ने उद्धव ठाकरे को मनाया, कैबिनेट विस्तार और सीट बंटवारे पर हुई बात- सूत्र
आलोचना के बीच आज RSS के कार्यक्रम में भाषण देंगे प्रणब मुखर्जी, कांग्रेस बोली- ये उम्मीद नहीं थी
यूपी के हर बीजेपी ऑफिस में लगेंगी पीएम मोदी और सीएम योगी की मूर्तियां