Mumbai Crime: दूसरे समुदाय में शादी कर रही एक बेटी से पिता इतना नाराज हुआ कि शादी के तीन दिन पहले ही अपनी बेटी पर चाकू से हमला कर दिया. मुंबई के अंधेरी (वेस्ट में) रहने वाली एक 38 वर्षीय महिला रविवार (30 अप्रैल) को शादी करने वाली थी, उसके पिता उस शादी के खिलाफ थे, और उन्होंने नाराज होकर बेटी-मां पर हमला कर दिया.
मुंबई पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, प्रभाकर शेट्टी नाम के 79 वर्षीय बुजुर्ग ने इस बात से नाराज होकर अपनी 68 वर्षीय पत्नी और 38 वर्षीय बेटी पर चाकू और हथौडे से हमला कर दिया और उसका गला भी घोंटने की कोशिश की. फिलहाल आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर कानून के मुताबिक कार्यवाही की जाएगी. वहीं पुलिस ने मां-बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पर उनकी हालत स्थिर है.
क्या है पूरा मामला?दरअसल प्रभाकर शेट्टी की बेटी अलग समुदाय के एक व्यक्ति से रविवार को शादी करने वाली थी. प्रभाकर इस शादी का विरोध कर रहा था. बीते गुरुवार (27 अप्रैल) को बेटी ने इंगेजमेंट की थी, जिसको लेकर भी वह खुश नहीं था. इस बात को लेकर उसने अपनी पत्नी और बेटी दोनों से झगड़ा किया, लेकिन बात नहीं बनी. दूसरे दिन उसका गुस्सा इस बात पर बढ़ गया कि शादी के निमंत्रण कार्ड पर उसका नाम नहीं दिया गया था.
इस बात को लेकर उसने पहले अपनी पत्नी पर हथौड़े से हमला किया और फिर अपनी मां को बचाने आई बेटी के सर पर, सीने पर और चेहरे पर वार करने की कोशिश की. लेकिन बेटी-मां ने पडोसियों को आवाज लगाकर किसी तरह पिता पर काबू पाया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता को हिरासत में ले लिया और बेटी को अस्पताल लेकर गईं.
पुलिस ने कहा कि उन्होंने दंपति के बेटे को इस मामले की जानकारी दे दी है, उनका बेटा स्कॉटलैंड में काम करता है. पुलिस ने बताया पीड़िता लड़की एक निजी कंपनी में कार्यरत है और अपने बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल करती है.