- ऐहतियातन तौर पर राज्य सरकार ने आज स्कूल और कॉलजों को बंद रखने का आदेश दिया है.
- ओखी के असर को देखते हुए मौसम विभाग ने आज मुंबईकरों को भी सतर्क रहने की सलाह दी है.
LIVE: ‘ओखी’ ने मुंबई में दी दस्तक- तेज बारिश के साथ बरसे ओले, स्कूल-कॉलेज बंद
एबीपी न्यूज़ | 05 Dec 2017 11:06 AM (IST)
मुंबई में ओखी चक्रवात तूफान ने सोमवार को दस्तक दी थी. वहीं, गुजरात में ओखी के मद्देनजर सूरत,नवसारी और राजकोट में एनडीआरआफ की टीम तैनात की गई है.
फाइल फोटो
मुंबई: तमिलनाडु और केरल में भारी तबाही मचाने के बाद ‘ओखी’ तुफान ने मुंबई में दस्तक दे दी है. मुंबई में सुबह से भारी बारिश के साथ जगह-जगह ओले भी गिरे हैं. ऐसे में प्रशासन ने स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का फैसला लिया है. पड़ोसी राज्य गुजरात में भी ओखी ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है. यहां अगले दो दिन भारी बारिश होने की आशंका है. LIVE UPDATES-