मुंबई: यात्रियों को ट्रेन में चढ़ते समय दुर्घटना से बचाने के लिए रेलवे ने एक नई तरकीब निकाली है. रेलवे की तरफ से मुंबई में ट्रेनों के कोच के गेट पर नीले रंग की लाइट लगाई जा रही है. इससे ट्रेन दुर्घटनाओं को रोकने में काफी मदद मिलेगी. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक वीडियो ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
पीयूष गोयल ने वीडियो ट्वीट कर जानकारी दी है, ‘’मुम्बई में ट्रेन में चढ़ते यात्रियों के लिए कोच के गेट पर नीले रंग की लाइट लगाई जा रही है, जो यात्रियों को गाइड करेगी कि ट्रेन स्टार्ट हो गयी है. इससे अंत समय में ट्रेन में चढ़ने से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी.’’