मुंबई: अंधेरी रेलवे स्टेशन के पास आज बड़ा हादसा टल गया. सुबह सात बजे गोखले ब्रिज का एक हिस्सा जब गिरा उससे कुछ ही दूरी पर एक लोकल ट्रेन गुजर रही थी. हालांकि समय रहते ट्रेन के ड्राइवर की नजर रेलवे ट्रैक पर गिर रहे मलबे पर पड़ी और उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी. ट्रेन ड्राइवर चंद्रकांत सावंत ने हादसा टलने के बाद कहा कि हमने सिर्फ अपना काम किया है. सेना में रह चुके चंद्रकांत ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि ट्रेन जब आगे बढ़ रही थी तभी ब्रिज के हिस्से को गिरते देखा और इमरजेंसी ब्रेक लगाई.
आपको बता दें कि अंधेरी रेलवे स्टेशन पश्चिम रेलवे ट्रैक के दायरे में आता है. जो सबसे व्यस्त लाइन में से एक है. सुबह करीब साढ़े सात बजे ब्रिज का एक हिस्सा रेलवे ट्रैक पर गिरा. जिसके बाद से ट्रैक पर पूरी तरह ट्रेनों की आवाजादी बंद है. हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं. हादसे की वजह भारी बारिश बताई जा रही है. मुंबई में कल रात से ही झमाझम बारिश हो रही है. बारिश की वजह से शहर के कई हिस्सों में भारी जाम लगा हुआ है.
सड़क पर गड्ढों की वजह से हर साल देश को होता है 823 करोड़ का नुकसान
अंधेरी पूर्व को अंधेरी पश्चिम से जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज का स्लैब गिरने की घटना के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जांच के आदेश दे दिए. गोयल ने ट्वीट कर कहा, "ओवरब्रिज का एक हिस्सा अंधेरी स्टेशन के पास ट्रैक पर गिर गया, जिससे रेल यातायात बाधित हुआ है. अधिकारियों को अन्य विभागों के साथ मिलकर हालात दुरुस्त करने और यातायात बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं. मैंने रेल सुरक्षा आयुक्त को भी जांच के आदेश दिए हैं."
गुजरात: कांग्रेस को लगा झटका, BJP में शामिल होंगे कोली समाज के बड़े नेता कुंवरजी बावलिया