Mumbai Airport Customs Seizes Gold: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कस्टम विभाग (Custom Department) ने 4712 ग्राम सोना (Gold) जब्त किया है. इसकी अवैध तस्करी (Illegal Trafficking) करने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जब्त किए गए सोने की कीमत 2.5 करोड़ रुपये के आसपास है. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी.

अधिकारियों ने बताया, 2 अलग-अलग मामलों में कुल 4712 ग्राम सोना जब्त किया गया है. तलाशी के दौरान विशेष रूप से डिजाइन किए गए अंडर गारमेंट्स में छिपाकर रखा गया 1872 ग्राम सोना और फ्लाइट के टॉयलेट में छिपाकर रखा गया 2840 ग्राम सोना बरामद किया गया. सोने की तस्करी के इन दो मामलों में कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है. 

अंडरगारमेंट्स में छिपाकर सोने की तस्करी

अधिकारियों ने बताया कि उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग एयरपोर्ट से अवैध तरीके से सोने की तस्करी करने वाले हैं. सूचना मिलने के बाद अधिकारियों ने तस्करों को पकड़ने के लिए विशेष तलाशी सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान उन्हें कुछ लोगों पर शक हुआ. तलाशी लेने पर इन लोगों के पास अवैध सोना बरामद हुआ. अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने बड़ी ही चालाकी से सोने की तस्करी करने का प्लान बनाया था. इनमें से एक मामले में आरोपी ने सोने की अवैध तस्करी करने के लिए विशेष रूप से अंडर गारमेंट्स डिजाइन किया था. तलाशी के दौरान आरोपी की अंडर गारमेंट्स से 1872 ग्राम सोना बरामद किया गया. 

फ्लाइट के टॉयलेट से मिला  सोना

इसके अलावा दूसरे मामले में एक शख्स फ्लाइट के टॉयलेट में 2840 ग्राम सोना छिपाकर ले जाने की फिराक में था. सर्च ऑपरेशन के दौरान अधिकारियों को फ्लाइट के टॉयलेट से सोना बरामद हुआ. कस्टम विभाग ने सोने की तस्करी करने के इन दोनों ही मामलों में कुल तीन लोगों को हिरास्त में लिया है. गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ कर आगे की जांच की जा रही है. वहीं, पुलिस ने इन आरोपियों को खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. 

पिछले महीने भी 7 लोग हुए गिरफ्तार

गौरतलब है कि इससे पहले पिछले महीने ही मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर कस्टम विभाग ने एक ही दिन में 61 किलो सोना जब्त किया था, जिसका बाजार में कीमत 32 करोड़ रुपए बताई गई थी. कस्टम विभाग ने 11 नवंबर को दो अलग-अलग मामलों में सात लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसमें से दो महिलाएं भी शामिल थीं. मुंबई एयरपोर्ट कस्टम के इतिहास में एक दिन में ये अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है.

इसे भी पढ़ेंः-

Uniform Civil Code: यूनिफॉर्म सिविल कोड सियासी मुद्दा या वास्तविक जरूरत? क्या कहता है संविधान, जानें हर पहलू