लखनऊ: लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी (एलडीए) के अनु सचिव के पद पर तैनात अम्बी बिष्ट का तबादला हुआ हो गया है. वे मुलायम सिंह यादव की समधन हैं. अब उन्हें फर्रुखाबाद नगर पालिका भेज दिया गया है. एलडीए में रहते हुए अम्बी कई महत्वपूर्ण काम देख रही थीं. गोमतीनगर, गोमतीनगर एक्सटेंशन और जानकीपुरम जैसे पॉश इलाकों की वे इंचार्ज थीं.
यूपी के सूचना आयुक्त हैं मुलायम सिंह यादव के समधी
यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक की शादी अम्बी बिष्ट की बेटी अपर्णा से हुई है. मुलायम सिंह यादव के समधी अरविन्द सिंह बिष्ट अभी यूपी के सूचना आयुक्त हैं. इससे पहले वे पत्रकार हुआ करते थे. मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू ने पिछले साल विधानसभा लड़ा था, लेकिन वे हार गयीं. वहीं प्रतीक लखनऊ में जिम चलाते हैं और रियल इस्टेट का उनका कारोबार है. प्रतीक और अपर्णा की शादी दिसंबर 2011 में हुई थी.
उत्तर प्रदेश में 26 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, कम हो पाएगा क्राइम?