नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. मुलायम ने लोकसभा में कहा कि ''नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनें''. ये बयान ऐसे समय में आया है जब उनके बेटे अखिलेश यादव 2019 में मोदी को रोकने के लिए महागठबंधन बना चुके हैं. खास बात यह है कि यह महागठबंधन अखिलेश ने मुलायम की कट्टर राजनैतिक दुश्मन मानी जाने वाली मायावती के साथ बनाया है. कहा जाता है कि दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है ऐसे में मुलायम का यह बयान काफी अहम हो जाता है.


लोकसभा में मुलायम ने कहा, ''पीएम को बधाई देना चाहता हूं कि पीएम ने सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की है. मैं कहना चाहता हूं कि सारे सदस्य फिर से जीत कर आएं और आप (नरेंद्र मोदी) दोबारा प्रधानमंत्री बनें.''


मैनपुरी से चुनाव लड़ सकते हैं मुलायम सिंह यादव
समाजवादी पार्टी से मिली जानकारी के मुताबिक़ मुलायम सिंह यादव इस बार मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे. इस बात का एलान अखिलेश यादव ने पिछले ही साल किया था. लखनऊ में पार्टी ऑफ़िस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने ख़ुद कन्नौज से चुनाव लड़ने के फ़ैसले की जानकारी दी थी. अभी उनकी पत्नी डिंपल यादव वहां से सांसद हैं.


38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी एसपी-बीएसपी
इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में बीएसपी और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन हुआ है. दोनों पार्टियां 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. इस गठबंधन में चौधरी अजीत सिंह की पार्टी आरएलडी भी शामिल है. 2014 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी 5 सीटों पर ही जीत पाई थी. सिर्फ़ मुलायम परिवार के सदस्य ही चुनाव जीत पाए थे. इस बात पर दुखी होकर मुलायम सिंह ने लोकसभा में कहा था कि जब पीछे मुड़ कर देखता हूं तो बस परिवार के लोग ही नज़र आते हैं. पिछले चुनाव में बीएसपी का खाता तक नहीं खुल पाया था.


मुलायम सिंह यादव का सियासी सफर...
मुलायम सिंह यादव सबसे ज्यादा राम मनोहर लोहिया से प्रेरित रहे. मुलायम का राजनीतिक सफर बेहद लंबा रहा है. 1967 में पहली बार मुलायम सिंह यादव ने विधायक का कार्यभार संभाला और उसके बाद वो 7 बार विधायक रहे. उसके बाद वो आबादी के लिहाज से सबसे बड़े प्रदेश यूपी के तीन बार मुख्यमंत्री रहे. यूपी के मुख्यमंत्री के अलावा वो 1996 से 1998 तक केंद्र सरकार में रक्षामंत्री भी रहे.


1960 में राजनीति में कदम रखा
1967 में पहली बार विधायक बने
1977 में वो राज्य मंत्री बने
1980 में लोकदल का अध्यक्ष पद संभाला, जो बाद में जनता दल का हिस्सा बन गई
1985-87 तक वे उत्तर प्रदेश में जनता दल के अध्यक्ष रहे
1989 में वो पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने
1992 में उन्होंने समाजवादी पार्टी का गठन किया
1993-95 में वो दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने
केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री के पद पर भी रहे
2003 से 2007 में वो तीसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने


यहां देखें वीडियो