Milkipur By-Election: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए तारीख की घोषणा हो गई है. यहां पर 5 फरवरी को मतदान होना है. वहीं, आठ फरवरी को काउंटिंग होगी. इसी बीच समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने एक बयान से सियासी पारा बढ़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव में भगवान श्री कृष्ण का डीएनए है. 

Continues below advertisement

उनके इस बयान पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये लोग राजनीतिक बयानबाजी के लिए कुछ भी बोल रहे हैं. 

बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कही ये बात 

Continues below advertisement

समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने बयान पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "वह भगवान कृष्ण का नाम लेकर कुछ भी बोलते रहेंगे तो यह सही नहीं है. ये लोग  राजनीतिक बयानबाजी के लिए कुछ भी बोल रहे हैं. ये लोग  चुनाव में हार की पहले से ही भूमिका बनाने लगे हैं. 

गौरतलब है कि सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने अपने बयान में कहा था, "भगवान श्री कृष्ण और हमारे नेता अखिलेश यादव जी के डीएनए में कोई फर्क नहीं है. महाभारत में भी पांडवों के खिलाफ छल से जीतने का प्रयास हुआ था. अयोध्या में भी ऐसा ही जाल बुना जा रहा है लेकिन उसमें सफल नहीं होंगे. लोकसभा चुनाव में अयोध्या में जवाब मिला, वैसे मिल्कीपुर में जवाब मिलेगा."

संभल की जांच पर कही ये बात 

संभल में चल रही जांच पर उन्होंने कहा, "इस जांच में वो तथ्य सामने आएंगे, जो छुपाए गए थे.कांग्रेस की सरकारों के दौरान देश में 5000 से ज्यादा दंगे हुए हैं. संभल में हो रही जांच को चुनाव से जोड़कर नहीं देखना चाहिए."

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने साल 1978 में हुए संभल के दंगों की फिर से जांच करने का फैसला किया है. इस संबंध में यूपी सरकार के उप सचिव गृह ने फिर से जांच करने के आदेश दे दिए हैं.