मुम्बई : जाने-माने‌ अभिनेता मुकेश खन्ना ने सीबीआई द्वारा सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने की खूब प्रशंसा की और सुशांत को इंसाफ दिलाकर की मुहिम में एबीपी न्यूज़ के योगदान की भी तारीफ की. मुकेश खन्ना ने आदित्य ठाकरे का नाम लिये बगैर कहा कि इस पूरे मामले में किसी बड़ी राजनीतिक शख्सियत को बचाने की कोशिश की जा रही थी और यही वजह है कि सीबीआई जांच का इतने मुखर अंदाज में विरोध किया जा रहा था.


मुकेश खन्ना ने कहा कि मुम्बई पुलिस और राज्य सरकार द्वारा सीबीआई जांच का विरोध करने से यह शक गहरा हुआ कि सुशांत की मौत के मामले में दाल में जरूर कुछ काला है. वो कहते हैं, "अगर सुशांत ने खुदकुशी की है, तो फिर कोई भी एजेंसी जांच क्यों न कर ले, तो खुदकुशी की बात ही तो सामने निकलकर आएगी न? ऐसे में तमाम लोगों का सीबीआई जांच का विरोध किये जाने से साबित होता है कि इस मामले में कुछ छुपाया जा रहा है."


मुकेश खन्ना ने कहा कि सीबीआई जांच से न सिर्फ न सिर्फ सुशांत के लिए न्याय की उम्मीद जगी है, बल्कि एक बड़ा रास्ता भी खुला है, जो सुशांत को इंसाफ दिलाने‌ की तरफ भी जाता है.


मुकेश खन्ना ने कहा कि पहले उन्हें भी लगा था कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की होगी, लेकिन बाद में मामला इस कदर संदेहास्पद हो गया कि‌ उन्हें भी सुशांत की हत्या किये जाने का शक हुआ और इसीलिए उन्होंने भी पुरजोर अंदाज में इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की. उन्होंने बॉलीवुड के बड़े सितारों द्वारा इस मामले में चुप्पी साधे जाने का भी विरोध किया.


मुकेश खन्ना ने आदित्य ठाकरे का नाम लिए बिना कहा, "कोई ऐसा शख्स है जिसने सुशांत की मौत के मामले में बहुत बड़ी गलती कर दी है, जिसे बचाने में सब लोग जुटे हुए थे."


उन्होंने कहा, "एक हफ्ते पहले ही सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान ने आत्महत्या कर ली थी और सुशांत की मौत को भी खुदकुशी करार दिया गया. ऐसे कैसे हो सकता है भला? इस राजनीतिक साजिश का पर्दाफाश होना जरूरी है और जिनके तार भी सुशांत की मौत से जुड़े हुए हैं, उनके नाम सामने आने चाहिए. सीबीआई की जांच से सब बाहर आ जाएगा."